Devara में जाह्नवी कपूर की एंट्री के लिए Karan Johar ने खटखटाया था JR NTR को फोन, ऐसे दिलवाई थी मूवी

Devara Part 1: पैन इंडिया सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, एक्टर सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले अब जूनियर एनटीआर ने खुलासा किया है कि जाह्नवी कपूर की फिल्म में एंट्री कैसे हुई थी।

Jr NTR and Janhvi Kapoor in Devara

Jr NTR and Janhvi Kapoor in Devara

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Janhvi Kapoor in Devara Part 1: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अब फिल्म देवरा (Devara) के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं। इस साल की ये मच अवेटेड मूवी जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।पैन इंडिया सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान के साथ जाह्नवी कपूर भी इस बड़ी फिल्म में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। फिल्म देवरा: पार्ट 1 का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। एक्शन और दमदार डायलॉग से भरे इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है। वहीं फिल्म के कुछ गानों में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की दमदार परफॉर्मेंस की भी तारीफ हो रही है। यह भी पढ़ें- 'पल में तोला पल में माशा...' जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, लोगों को नहीं हो रहा कानों पर यकीन!

इन दिनों यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली मूवी देवरा पार्ट: 1 बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर सकती है। फिल्म की रिलीज से पहले अब जूनियर एनटीआर ने खुलासा किया है कि जाह्नवी कपूर की फिल्म में एंट्री कैसे हुई थी। उनका ये बयान अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

करण जौहर की शिफारिश से जाह्नवी को मिली फिल्म

जूनियर एनटीआर ने शेयर किया कि स्क्रिप्टिंग के दौरान उन्होंने यह तय नहीं किया था कि थंगम का रोल कौन करेगा और शुरू में जान्हवी को कास्ट करने का भी कोई इरादा नहीं था। स्क्रिप्टिंग के आखिर तक भी वह उन्हें कास्ट नहीं करने वाले थे।

जूनियर एनटीआर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, स्क्रिप्ट लिखते समय हमने कास्टिंग को लेकर कुछ भी नहीं सोचा था। करण जौहर ने मुझे फोन किया और कहा कि जान्हवी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और हमें उन्हें फिल्म में लेना चाहिए। तब भी, इरादा उन्हें कास्ट करने का नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे मेनिफेस्ट किया और आखिर में हमने उन्हें कास्ट कर लिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited