Devara में जाह्नवी कपूर की एंट्री के लिए Karan Johar ने खटखटाया था JR NTR को फोन, ऐसे दिलवाई थी मूवी

Devara Part 1: पैन इंडिया सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, एक्टर सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले अब जूनियर एनटीआर ने खुलासा किया है कि जाह्नवी कपूर की फिल्म में एंट्री कैसे हुई थी।

Jr NTR and Janhvi Kapoor in Devara

Janhvi Kapoor in Devara Part 1: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अब फिल्म देवरा (Devara) के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं। इस साल की ये मच अवेटेड मूवी जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।पैन इंडिया सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान के साथ जाह्नवी कपूर भी इस बड़ी फिल्म में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। फिल्म देवरा: पार्ट 1 का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। एक्शन और दमदार डायलॉग से भरे इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है। वहीं फिल्म के कुछ गानों में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की दमदार परफॉर्मेंस की भी तारीफ हो रही है। यह भी पढ़ें- 'पल में तोला पल में माशा...' जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, लोगों को नहीं हो रहा कानों पर यकीन!

इन दिनों यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली मूवी देवरा पार्ट: 1 बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर सकती है। फिल्म की रिलीज से पहले अब जूनियर एनटीआर ने खुलासा किया है कि जाह्नवी कपूर की फिल्म में एंट्री कैसे हुई थी। उनका ये बयान अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

करण जौहर की शिफारिश से जाह्नवी को मिली फिल्म

जूनियर एनटीआर ने शेयर किया कि स्क्रिप्टिंग के दौरान उन्होंने यह तय नहीं किया था कि थंगम का रोल कौन करेगा और शुरू में जान्हवी को कास्ट करने का भी कोई इरादा नहीं था। स्क्रिप्टिंग के आखिर तक भी वह उन्हें कास्ट नहीं करने वाले थे।

End Of Feed