Devara Teaser First Reaction: अनिरुद्ध रविचंदर ने Jr NTR स्टारर की तारीफ, Koratala Siva के डायरेक्शन को बताया शानदार
Devara Teaser First Reaction: अनिरुद्ध रविचंदर ने कोरताला शिव (Koratala Siva) के निर्देशन में बन रही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'देवरा' (Devara) के टीजर का पहला रिएक्शन सामने आ गया है। फिल्म के टीजर की खूब तारीफ हो रही है।
Jr NTR and Anirudh Ravichander
Devara Teaser First Reaction: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को आखिरी बार फिल्म 'आरआरआर' में देखा गया था। इस फिल्म में एनटीआर की एक्टिंग की दुनिया कायल हो गई थी। कुछ महीनों पहले जूनियर एनटीआर ने फिल्म 'आरआरआर' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मशहूर डायरेक्टर कोराताला शिवा के साथ अपकमिंग फिल्म 'देवरा' (Devara) के साथ मिलाया। काफी समय से फिल्म की शूटिंग जारी है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का टीजर बेहद शानदार है। अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के टीजर को लेकर फर्स्ट रिएक्शन दिया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने कोरताला शिव के निर्देशन और जूनियर एनटीआर की जमकर तारीफ की है।
अनिरुद्ध रविचंदर ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जूनियर एनटीआर स्टारर 'देवरा' का फर्स्ट रिएक्शन दिया है। अनिरुद्ध भी कोरताला शिवा के निर्देशन में बन रही जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। यह पहली बार नहीं है जब अनिरुद्ध ने इस तरह का रिएक्शन दिया है। इससे पहले वो शाहरुख खान की 'जवान', थलापति विजय की 'लियो' और रजिनीकांत की 'जेलर' के लिए भी तरह का रिएक्शन दे चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'देवरा' के अलावा जूनियर एनटीआर के पास ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' भी है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में दिखाई देंगी और ये 2025 में रिलीज होगी। वहीं दूसरी ओर 'देवरा' में जूनियर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर को भी लीड रोल में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Deva Trailer: शाहिद कपूर का चेहरा गुस्से से हुआ लाल , सबकी फिरकी बनाने इस दिन आ रहा है 'देवा' का ट्रेलर
रूपाली गांगुली ने खोलकर रखी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, कास्टिंग काउच से परेशान होकर भागी थी वापिस
सुहाना-खुशी से कंपेयर करने पर राशा थडानी ने दिया मजेदार जवाब, खुद को बताया कच्चा खिलाड़ी
'पाताललोक' फेम जयदीप अहलावत के पिता का निधन, दिल्ली निकले एक्टर
Bigg Boss 18: करण की पीठ पीछे कमेंटबाजी कर दोस्ती का जाप कर रहे थे विवियन डीसेना, पोल खुलते ही उड़ी हवाइयां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited