धनुष Raayan के ऑडियो लॉन्च में हुए भावुक, रजनीकांत के घर को लेकर बताया ये किस्सा

धनुष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रायन के लिए चर्चा में है। वह अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म 'रायन' की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह मुख्य किरदार में हैं। 6 जुलाई को उन्होंने चेन्नई में इस तमिल एक्शन ड्रामा का ऑडियो लॉन्च इवेंट रखा था। 'रायन' 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जो धनुष का जन्मदिन भी है।

Dhanush

Dhanush

धनुष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रायन के लिए चर्चा में है। वह अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म 'रायन' की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह मुख्य किरदार में हैं। 6 जुलाई को उन्होंने चेन्नई में इस तमिल एक्शन ड्रामा का ऑडियो लॉन्च इवेंट रखा था। ये फिल्म धनुष के लिए बहुत खास है क्योंकि एक्टर की ये 50वीं फिल्म है।

इस फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट में धनुष बहुत भावुक दिखे और उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'थुल्लुवधो इलामाई' के का किस्सा शेयर किया। धनुष ने बताया अगर उनकी पहली फिल्म सफल नहीं होती, तो उनके आस-पास की हर चीज ये नहीं होती, उन्होंने कहा, "अगर थुल्लुवधो इलमई ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता, तो हम सब कुछ खो देते। धनुष के रूप में 16 वर्षीय वेंकटेश की 20 साल की कड़ी मेहनत का उपहार वह पोएस गार्डन हाउस था।" बता दें कि थुल्लुवधो इलमई 2002 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने किया था और उनके भाई सेल्वाराघवन ने लिखा था।

ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने पर ट्रोल

धनुष तब से काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं जब से वो ऐश्वर्या रजनीकांत अलग हुए और तलाक ले लिया। इवेंट में धनुष ने चेन्नई में अपने पोएस गार्डन निवास के बारे में एक कहानी शेयर की। एक्टर ने कहा "मैं पोएस गार्डन में घर क्यों नहीं खरीद सकता..? मेरे पोएस गार्डन घर के बारे में एक छोटी सी कहानी है।"

छोटा सा घर खरीदने का मन

धनुष ने कहा "आप सभी जानते हैं कि मैं किसका फैन हूं। मैं थलाइवर का घर देखना चाहता था। मैंने उनका घर और जयललिता मैम का घर देखा। फिर एक दिन मुझे इस जगह एक छोटा सा घर खरीदने का मन हुआ। मैं उस समय 16 साल का था।" बता दें 2024 में ही चेन्नई के पोएस गार्डन में धनुष ने घर लिया था। धनुष का घर 25 करोड़ रुपये में बना है।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में धनुष के साथ एसजे सूर्या, संदीप किशन, प्रकाश राज, अपर्णा बालामुरली, सेल्वाराघवन, कालिदास जयराम और दुशारा विजयन जैसे कलाकार शामिल हैं। 'रायन' 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जो धनुष का जन्मदिन भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited