Dhanush-Nayanthara: खत्म ही नहीं हो रहा धनुष-नयनतारा का विवाद, अब इस तारिख को होगी मामले की सुनवाई

Dhanush-Nayanthara: साउथ स्टार धनुष और नयनतारा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें ये मामला नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल' से शुरू हुआ था। हाल ही में इस मामले की सुनवाई होने वाली थीत, लेकिन वो भी टाल दी गई है। आइए जानते हैं कि आगे की सुनवाई कब होगी।

Dhanush-Nayanthara

Dhanush-Nayanthara: साउथ स्टार धनुष और नयनतारा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें ये मामला नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल' से शुरू हुआ था। डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज होने के बाद धनुष ने विग्नेश शिवन और नेटफ्लिक्स के खिलाफ 'नानुम राउडी धान' से बीटीएस फुटेज का न्यूज करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले को लेकर जल्द ही अंतिम सुनवाई होने वाली है।

रिपोर्ट के अनुसार मद्रास उच्च न्यायालय ने अब मामले की अंतिम सुनवाई 22 जनवरी तक टाल दी है। बता दें धनुष नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में बिना इजाजत के 'नानुम राउडी धान' के कुछ सीन्स का न्यूज किया गया है, जिसके बाद धनुष ने 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी। अंतिम सुनवाई 22 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार ये सुनाई इसलिए आगे कर दी गई है क्योंकि नेटफ्लिक्स ने इस मामले को लेकर समय की मांग की थी। जिस कारण न्यायाधीश अब्दुल कुद्दोस ने सुनवाई की तारीख 22 जनवरी तय किए हैं और कहा कि आगे कोई स्थगन नहीं दिया जाएगा।

एनओसी मांगते रहे अनुमति नहीं दी

धनुष के एक्शन के बाद नयनतारा ने भी धनुष को जवाब दिया और ओपन लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था-मेरी इस डॉक्यूमेंट्री का इंतजार मेरे फैंस को है। यह डॉक्यूमेंट्री कई लोगों के प्रयासों का परिणाम है। दो साल तक हम आपकी अनुमति का इंतजार करते रहे, आपसे एनओसी मांगते रहे, लेकिन आपने 'नानुम राउडी धान' के कुछ दृश्य, गाने और यहां तक की फोटोग्राफ तक इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी।

End Of Feed