Naga Chaitanya संग बेटी शोभिता धूलिपाला की शादी के वक्त नाराज हो गए थे पिता Venugopal Rao, सामंता ने किया रिएक्ट

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने आखिरकार 5 दिसंबर 2024 को शादी कर ली है। दोनों की शादी की फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। इस बीच अब शोभिता की बहन सामंता ने बताया कि शादी के दौरान उनके पिता नाराज हो गए थे। जानते हैं क्यों?

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) अब एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों स्टार्स ने 5 दिसंबर 2024 को अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच शादी कर ली है। शादी के बाद से ही नागा और शोभिता की प्यारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस से लेकर बाकी सेलेब्स भी इस नए कपल को आशिर्वाद दे रहे हैं। नागा और शोभिता ने सभी रीति रिवाजों के साथ ही शादी की रस्में अदा की हैं। दोनों ने एक फैंसी वेडिंग के बजाए अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए एक सिंपल वेंडिग की और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। इस बीच अब शोभिता की बहन सामंता धूलिपाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो के साथ ही उन्होंने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: दूध से भरे बर्तन में अंगूठी ढूंढने में लगे नागा-शोभिता, शादी के बाद किए रीति-रिवाज

बेटी शोभिता की शादी से नाराज थे पिता वेणुगोपाल राव?

सामंता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, शोभिता के ठीक पीछे उनके पिता भी बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सामंता ने लिखा, 'मेरे पापा बहुत गुस्सा हो गए थे।' इस फोटो को देखने के बाद फैंस के मन में यही सवाल गूंज रहा है कि आखिर शोभिता और नागा की शादी के खुशी के मौके पर ऐसा क्या हुआ, जिससे पिता वेणुगोपाल राव नाराज हो गए?

End Of Feed