Dileep Shankar Dies: होटल के कमरे में मृत पाए गए मलयालम एक्टर दिलीप शंकर, मौत से मचा हड़कप

Dileep Shankar Dies: साउथ सिनेमा से बहुत दुखी करने वाली खबर सामने आईं है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दिलीप शंकर एक होटल में मृत पाए गए हैं। इस खबर को सनुकर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Dileep Shankar Dies

Dileep Shankar Dies: ऐसा कहा जाता है कि जाने वाला साल जाते-जाते अपने साथ बहुत सारी यादें लेकर जाता है। वही 2024 जाते-जाते साउथ के बेस्ट एक्टर में से दिलीप शंकर को भी लेकर जा रहा है। बता दें साउथ सिनेमा से बहुत दुखी करने वाली खबर सामने आईं है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दिलीप शंकर एक होटल में मृत पाए गए हैं। इस खबर को सनुकर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है और लोगों को बड़ा झटका लग रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार दिलीप आज सुबर यानी 29 दिसंबर रविवार को तिरुवनंतपुरम की एक होटल के कमरे में मृत पाए गए है। जानकारी के अनुसार आज से दो दिन पहले ही एक्टर ने इस होटल में चेक इन किया था। एक्टर की मौत के बाद बड़ा हड़कप मच गया है। कमरे से बदबू आने के बाद होटल के वर्कर्स को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उनका शव मिला। रिपोर्ट के अनुसार शंकर की मौत में किसी साजिश का कोई संकेत नहीं है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक्टर की मौत एक-दो दिन पहले ही हो गई थी, जिस कारण शव से बदबू आने लगी थी।

इस सीरियल में आए थे नजर

रिपोर्ट के अनुसार 'पंचाग्नि' के निर्देशक ने बताया कि एक्टर कुछ समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी हो रहा था, लेकिन अभी तक इस बीमारी के बारे में पता नहीं है। दिलीप शंकर लास्ट बार सीरियल 'पंचाग्नि' में नजर आए थे। इस शो में दिलीप ने चंद्रसेनन का रोल किया था। हाल ही में एक्टर को उनके 'अम्मायारियाथे' में अपने बेस्ट रोल पीटर की एक्टिंग के लिए बहुत तारीफ मिली थी।

End Of Feed