Dileep Shankar Dies: दिलीप शंकर की मौत का कारण आया सामने, होटल में मिला था शव
Dileep Shankar Dies: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। बता दें रविवार के दिन केरल के एक होटल के कमरे में एक्टर का शव मिला था, जिसके बाद सिनेमा जगत में हंगमा मच गया था। अब एक्टर के मौत का कारण सामने आया है।
Dileep Shankar
Dileep Shankar Dies: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। बता दें रविवार के दिन केरल के एक होटल के कमरे में एक्टर का शव मिला था, जिसके बाद सिनेमा जगत में हंगमा मच गया था। ऐसा कहा जा रहा था एक्टर की दो दिनों पहले ही मौत हो गई थी। अब एक्टर के मौत का कारण सामने आया है। आइए जानते हैं कि एक्टर की मौत किस कारण हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार दिलीप शंकर ने मौत से चार दिन पहले ही होटल में चेक-इन किया था। एक्टर कई दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकले थे। जिसके बाद लोगों को शक हुआ। जब होटल कर्मी ने उनके रूम का ताला तोड़ा तो उनका शव मिला। पुलिस के बयान के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत दो दिन पहले ही हो गई थी। मौत का कारण इंटरनल ब्लीडिंग थी। गिरने के बाद एक्टर के सिर में चोट लग गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि एक्टर लंबे समय से लीवर से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे।
एक्टर की दोस्त ने दी श्रद्धांजलि
मौत से पहले एक्टर टीवी धारावाहिक पंचाग्नि की शूटिंग कर रहे थे। इस शो में दिलीप ने चंद्रसेनन का रोल किया था। हाल ही में एक्टर को उनके 'अम्मायारियाथे' में अपने बेस्ट रोल पीटर की एक्टिंग के लिए बहुत तारीफ मिली थी। एक्टर की मौत के बाद सभी को बहुत दुख हुआ है। दिलीप शंकर की मौत की खबर सुनकर उनकी दोस्त को गहरा सदमा लगा है। हाल ही में उनकी दोस्त सीमा नायर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। एक्ट्रेस ने लिखा-" आप ने मुझे 5 दिन पहले फोन किया था। मैं सिरदर्द के कारण आपसे बात नहीं कर पाई। मुझे इस बारे में तब पता चला जब एक पत्रकार ने मुझे फ़ोन किया। दिलीप, आपको क्या हुआ? मुझे नहीं पता कि क्या लिखूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की क्लास लगाकर छा गईं चाहत पांडे की मम्मी, एक्टर को मिला 'मंदिर की घंटी' का टैग
Bhool Bhulaiyaa 3 on OTT: कार्तिक आर्यन स्टारर ने 'शैतान' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को चटाई धूल, मिले इतने लाख व्यूज
बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'
Bigg Boss 18: नौरान अली ने घरवालों के सामने खोली अविनाश मिश्रा की पोल, फटकार सुन बोलने लायक नहीं बचे एक्टर
Baby John Box Office Collection Day 8: नए साल के दिन वरुण धवन स्टारर ने दर्ज कराई भारी बढ़ोतरी, आंकड़े देख मिलेगा सुकून
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited