Dileep Shankar Dies: दिलीप शंकर की मौत का कारण आया सामने, होटल में मिला था शव

Dileep Shankar Dies: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। बता दें रविवार के दिन केरल के एक होटल के कमरे में एक्टर का शव मिला था, जिसके बाद सिनेमा जगत में हंगमा मच गया था। अब एक्टर के मौत का कारण सामने आया है।

Dileep Shankar

Dileep Shankar Dies: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। बता दें रविवार के दिन केरल के एक होटल के कमरे में एक्टर का शव मिला था, जिसके बाद सिनेमा जगत में हंगमा मच गया था। ऐसा कहा जा रहा था एक्टर की दो दिनों पहले ही मौत हो गई थी। अब एक्टर के मौत का कारण सामने आया है। आइए जानते हैं कि एक्टर की मौत किस कारण हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार दिलीप शंकर ने मौत से चार दिन पहले ही होटल में चेक-इन किया था। एक्टर कई दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकले थे। जिसके बाद लोगों को शक हुआ। जब होटल कर्मी ने उनके रूम का ताला तोड़ा तो उनका शव मिला। पुलिस के बयान के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत दो दिन पहले ही हो गई थी। मौत का कारण इंटरनल ब्‍लीड‍िंग थी। गिरने के बाद एक्टर के सिर में चोट लग गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि एक्टर लंबे समय से लीवर से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे।

एक्टर की दोस्त ने दी श्रद्धांजलि

End Of Feed