Diljit Dosanjh ने अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा' स्टाइल में हेटर्स को दिया करारा जवाब, कहा-'झुकेगा नहीं साला...'

अल्लू अर्जुन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। फैंस एक्टर की फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ इस समय पूरे भारत में अपने दिल-लुमिनाती टूर पर हैं। हाल ही में सिंगर चंडीगढ़ में परफॉर्म कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

Diljit Dosanjh

अल्लू अर्जुन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। फैंस एक्टर की फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी बीच दिलजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि दिलजीत इस दौरान क्या बोल रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ इस समय पूरे भारत में अपने दिल-लुमिनाती टूर पर हैं। हाल ही में सिंगर चंडीगढ़ में परफॉर्म कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हाल ही में दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

तो क्या जीजा झुक जाएगा?

इस दौरान दिलजीत लोगों से पूछ रहे हैं कि 'क्या आप लोगों ने पुष्पा फिल्म देखी हैं?' फिर खुद बोलते हैं, 'मैंने इसका पहला पार्ट देखा है, ये वाकई मस्त है।' इसी बीच दिलजीत एक फेमस डायलॉग बोल रहे हैं-"झुकेगा नहीं साला..।' फिर अपने स्टाइल में बोले हैं- 'अब साला झुकेगा नहीं तो क्या जीजा झुक जाएगा? ये डायलॉग सुनने के बाद लोगों को लग रहा है कि सिंगर ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है।

End Of Feed