Shivaji 2, Nayak 2 और Aparichit 2 पर फिल्ममेकर एस शंकर ने तोड़ी चुप्पी, शूटिंग पर दिया बड़ा अपडेट

S Shankar on Shivaji 2, Nayak 2 and Aparichit 2: भारतीय सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) अपनी बेहतरीन पैन इंडिया फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इस बीच अब उन्होंने नायक, शिवाजी द बॉस और अपरिचित के सीक्वल पर चुप्पी तोड़ दी है।

S Shankar on Shivaji 2, Nayak 2 and Aparichit 2

S Shankar on Shivaji 2, Nayak 2 and Aparichit 2: एस शंकर भारत के सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं, जिनके नाम इंडियन, शिवाजी, रोबोट, अपरिचित और कई बेहतरीन फिल्में हैं। इंडियन के बाद से उनकी फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज किया गया, जिन्हें दर्शकों से भी खूब प्यार मिला है। और अब वह लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म इंडियन 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो 12 जुलाई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले इंडियन 2 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अब एस शंकर ने अपनी कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल को लेकर भी खुलासा किया है।

उन्होंने अपरिचित 2, नायक 2 और शिवाजी 2 को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है। इन फिल्मों के सीक्वल की खबरें बीते काफी समय से वायरल हो रही हैं। आइए एस शंकर के बयान पर यहां एक नजर डालते हैं।

End Of Feed