'Kalki AD 2898' के ट्रेलर रिलीज के पहले ही लीक हो गई ये तस्वीर, इस हसीना की दिखेगी झलक

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फैंस इस ट्रेलर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वायरल फोटो को देखकर पता चला रहा है कि फिल्म ठंडी में शूट हुई है। आइए जानते हैं कौन है वो हसीना जिनकी सेट से तस्वीरें वायरल हुई है।

Kalki AD 2898

Kalki AD 2898

Kalki AD 2898: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फैंस इस ट्रेलर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ट्रेलर रिलीज के पहले सेट से एक हसीना की झलक सामने आ गई है। वायरल फोटो को देखकर पता चला रहा है कि फिल्म ठंडी में शूट हुई है। आइए जानते हैं कौन है वो हसीना जिनकी सेट से तस्वीरें वायरल हो रही है।

इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में है। यह 2024 की एक बड़ी बजट फिल्म है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है। हालांकि, यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, अब यह 27 जून को सभी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इसके सेट से एक फोटो लीक हुई है। इसके साथ ही नई जानकारी भी सामने आई है।

इस हसीना की फोटो हुई लीक

सेट से दिशा पटानी के किरदार की एक तस्वीर सामने आई है, जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। लीक हुई तस्वीर में दिशा छोटे बालों में हैं और हाथ में बंदूक लिए हुए हैं और उन्होंने हुडी पहन रखी है। उनका लुक साइंस-फिक्शन फिल्म के दूसरे किरदारों से बिल्कुल मेल खाता हुआ लग रहा है। हाल ही में दीपिका के पहले अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया था जिसमें वो अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए थे। ऐसी उम्मीद की जा रही है इस फिल्म में कमल हासन कई साल छोटे दिखेंगे।

इतनी हुई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टिकट बिक्री

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित 'कल्कि 2898 एडी' इस साल की सबसे ज्यादा बेसब्री से प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की अंतरराष्ट्रीय एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टिकट बिक्री 500 हजार डॉलर से ज्यादा होने के कारण इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब बस फैंस इसके ट्रेलर के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited