'Kalki AD 2898' के ट्रेलर रिलीज के पहले ही लीक हो गई ये तस्वीर, इस हसीना की दिखेगी झलक

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फैंस इस ट्रेलर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वायरल फोटो को देखकर पता चला रहा है कि फिल्म ठंडी में शूट हुई है। आइए जानते हैं कौन है वो हसीना जिनकी सेट से तस्वीरें वायरल हुई है।

Kalki AD 2898

Kalki AD 2898: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। फैंस इस ट्रेलर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ट्रेलर रिलीज के पहले सेट से एक हसीना की झलक सामने आ गई है। वायरल फोटो को देखकर पता चला रहा है कि फिल्म ठंडी में शूट हुई है। आइए जानते हैं कौन है वो हसीना जिनकी सेट से तस्वीरें वायरल हो रही है।

इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में है। यह 2024 की एक बड़ी बजट फिल्म है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है। हालांकि, यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, अब यह 27 जून को सभी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इसके सेट से एक फोटो लीक हुई है। इसके साथ ही नई जानकारी भी सामने आई है।

इस हसीना की फोटो हुई लीक

सेट से दिशा पटानी के किरदार की एक तस्वीर सामने आई है, जिससे लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। लीक हुई तस्वीर में दिशा छोटे बालों में हैं और हाथ में बंदूक लिए हुए हैं और उन्होंने हुडी पहन रखी है। उनका लुक साइंस-फिक्शन फिल्म के दूसरे किरदारों से बिल्कुल मेल खाता हुआ लग रहा है। हाल ही में दीपिका के पहले अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया था जिसमें वो अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए थे। ऐसी उम्मीद की जा रही है इस फिल्म में कमल हासन कई साल छोटे दिखेंगे।

End Of Feed