Samantha Ruth Prabhu को डॉक्टर ने बताया अनपढ़ और गंवार, एक्ट्रेस के इलाज करने के तरीके से शुरू हुआ बवाल

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु साउथ मुशकिल में फंसते नजर आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन करने की सलाह दी थी, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। हाल ही में एक डॉक्टर ने उन्हें अनपढ़ बताया है।

Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। फैंस उन्हें देखना बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन करने की सलाह दी थी, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। हाल ही में एक डॉक्टर ने उन्हें अनपढ़ बताया है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। उसमें डॉक्टर का नाम Cyriac Abby Philips है, जो 'द लिवर डॉक' के नाम से चर्चित है, उन्होंने सामंथा की क्लास लगाई है साथ ही एक्ट्रेस को जेल भेजनी की मांग की है। आइए जानते हैं क्या है मामला। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए जो तरीका बताया, उसे देखकर डॉक्टर को काफी गुस्सा आया और पोस्ट कर एक्ट्रेस के लिए भड़ास निकाली है।

डॉक्टर ने लगाई क्लास

डॉक्टर ने कहा कि सामंथा को जेल भेज दिया जाना चाहिए। इस पर सामंथा का भी जवाब आया है। पूरा विवाद क्या है, आइए बताते हैं। । डॉ. एबी फिलिप्स ने X अकाउंट पर लिखा- सामंथा को मेडिकल और साइंस की कोई समझ नहीं है। वह अनपढ़ और गंवार हैं। उन्होंने पोस्ट में एलर्जी फाउंडेशन ऑफ अमेरिका की चेतावनियों का भी हवाला दिया और बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सूंघने से क्या खतरा हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें करने या हेल्थ को खतरे में डालने पर जेल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

सामंथा रुथ प्रभु ने किया रिएक्ट

सामंथा रुथ प्रभु ने सफाई देते हुए कहा-'मैंने पिछले कुछ महीने से अलग-अलग दवाएं खाई है। साथ ही जिस दवा की सलाह मैं दे रही हूं वह दवाई मैंने खुद इस्तेमाल किया है। मुझे विश्वास है कि मैंने जो सलाह दी है, वो दूसरों के लिए भी फायदेमंद साबित हो। मैंने जो सुझाव दिया, उसके पीछे मेरा इरादा साफ था। मैंने पिछले कुछ साल में जो कुछ झेला और सीखा है, उसके कारण सिर्फ अच्छे इरादे ही है। क्योंकि इसका इलाज कई लोगों के लिए बहुत महंगा हो सकता है। आखिरकार, हम सभी मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षित डॉक्टरों पर निर्भर हैं। इस इलाज का सुझाव मुझे एक हाइली क्वालिफाइड डॉक्टर ने दिया था, जो एमडी हैं, जिन्होंने 25 वर्षों तक डीआरडीओ में सेवा की है। इस जेंटलमेन ने मुझ पर अपने शब्दों से वार किया है। मैं जानती हूं कि उन्हें मुझसे ज्यादा मालूम है, पर उन्हें अपनी भाषा को सिंपल और सरल रखना चाहिए था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited