Don3: नागार्जुन की होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला करेगी आइटम सॉन्ग, इस एक्टर संग मटकाएंगी कमर

Don 3: डॉन 3 में नागार्जुन की बहू शोभिता धुलिपाला आइटम सॉन्ग करते नजर आएंगी। बता दें इस आइटम सॉन्ग में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। शोभिता धुलिपाला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने 8 अगस्त को सामंथा रुथ प्रभु के एक्स-हस्बैंड और एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की थी।

Don3

Don3

Don 3: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जब डॉन 3 में रिप्लेस होने की खबर सामने आई थी, तब से ये फिल्म और ज्यादा चर्चा में आ गई थी। फैंस चाहते थे कि इस फिल्म में शाहरुख खान लीड एक्टर रहे, लेकिन फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह के डॉन 3 में लीड रोल निभाने की खबर दी थी। अब ऐसी खबर आ रही है कि इस फिल्म में नागार्जुन की बहू शोभिता धुलिपाला आइटम सॉन्ग करते नजर आएंगी।

डॉन-2 और डॉन में दिखा था इनका जलवा

रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि शोभिता धुलिपाला इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ एक डांस नंबर करने वाली हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे हैं। बता दें डॉन-2 में लारा दत्ता ने आइटम सॉन्ग पर डांस किया था। वही डॉन-1 में करीना कपूर शाहरुख खान के साथ नजर आई थी। फैंस ने इन दोनों आइटम सॉन्ग को बहुत पसंद किया था।

मेड इन हेवन के किरदार को प्रियंका चोपड़ा से जोड़ा

एक इंटरव्यू के दौरान शोभिता से डॉन 3 में प्रियंका को रिप्लेस करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की तारीफों के पुल बांध दिए। एक्ट्रेस ने कहा था कि लोग उनके 'मेड इन हेवन' के किरदार को देखते हुए उनके किरदार को प्रियंका चोपड़ा से जोड़ रहे हैं।

शोभिता धुलिपाला की सगाई

शोभिता धुलिपाला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं, उन्होंने 8 अगस्त को सामंथा रुथ प्रभु के एक्स-हस्बैंड और एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की थी। कपल की सगाई की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited