Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी अमल सुफिया संग कोजी हुए दुलकर सलमान, शेयर की तस्वीरें

Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: साउथ के सलमान यानी दुलकर सलमान आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं। आज यानी 22 दिसंबर को एक्टर दुलकर सलमान की शादी की सालगिरह है। इसी खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary

Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: साउथ के सलमान यानी दुलकर सलमान आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लकी भास्कर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज यानी 22 दिसंबर को एक्टर दुलकर सलमान की शादी की सालगिरह है। इसी खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

एक्टर ने अपनी 13वीं शादी की सालगिरह पर एक दिल छू लेने वाला नोट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कीं, जो बेहद शानदार है। दुलकर सलमान ने लिखा, "एक दूसरे को पति-पत्नी कहने की आदत डालने की कोशिश से लेकर अब मरियम के पापा और मम्मी के रूप में जीने तक, हमने एक लंबा सफर तय किया है। जीवन काफी हद तक उन सड़कों के समान है, जिन पर मुझे गाड़ी चलाना पसंद है।

हमेशा तुम्हारा हाथ थामे रहूं

End Of Feed