Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी अमल सुफिया संग कोजी हुए दुलकर सलमान, शेयर की तस्वीरें
Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: साउथ के सलमान यानी दुलकर सलमान आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं। आज यानी 22 दिसंबर को एक्टर दुलकर सलमान की शादी की सालगिरह है। इसी खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary
Dulquer Salmaan-Amal Sufiya Anniversary: साउथ के सलमान यानी दुलकर सलमान आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लकी भास्कर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज यानी 22 दिसंबर को एक्टर दुलकर सलमान की शादी की सालगिरह है। इसी खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
एक्टर ने अपनी 13वीं शादी की सालगिरह पर एक दिल छू लेने वाला नोट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर कीं, जो बेहद शानदार है। दुलकर सलमान ने लिखा, "एक दूसरे को पति-पत्नी कहने की आदत डालने की कोशिश से लेकर अब मरियम के पापा और मम्मी के रूप में जीने तक, हमने एक लंबा सफर तय किया है। जीवन काफी हद तक उन सड़कों के समान है, जिन पर मुझे गाड़ी चलाना पसंद है।
हमेशा तुम्हारा हाथ थामे रहूं
उतार-चढ़ाव कभी-कभी स्पीड ब्रेकर और गड्ढे होते हैं, लेकिन सबसे अच्छे समय में शानदार नज़ारों के साथ रेशमी चिकनी सड़क। इन सबके बीच जब तक तुम्हारा हाथ थामे रहूं, मुझे विश्वास है कि हम कहीं भी पहुंच सकते हैं। हम जीवन भर मिस्टर और मिसेज बने रहेंगे। 13वीं सुबह की शुभकामनाएं! मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।"
कब हुई थी कपल की शादी
दुलकर सलमान ने 22 दिसंबर, 2011 को अमल सूफिया के साथ शादी की थी। 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम मरियम अमीरा सलमान है। दुलकर सलमान सीता रामम, महानती, बैंगलोर डेज, उस्ताद होटल, लकी भास्कर, चार्ली, परावा, कम्मत्ती पदम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited