Tamannaah Bhatia की बढ़ी मुश्किलें, महादेव बेटिंग ऐप पर ईडी ने की पूछताछ

तमन्ना भाटिया इन दिनों 'आज की रात' गाने के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस ने एक्ट्रेस के इस गाने को काफी पसंद किया है। रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना भाटिया को ईडी ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया है।

Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया इन दिनों 'आज की रात' गाने के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस ने एक्ट्रेस के इस गाने को काफी पसंद किया है। वही अब 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को एक्ट्रेस गुवाहाटी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पेश हुई हैं और एक्ट्रेस से ईडी पूछताछ कर रही है। बता दें ये मामला महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना भाटिया को ईडी ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने के आरोप में तलब किया है। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ईडी ऑफिस अपनी माता के साथ पहुंची थी। तमन्ना भाटिया से पहले यानी पिछले साल इस मामले में ईडी ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

17 बॉलीवुड सितारे हुए थे शामिल

2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घोटाले में 17 बॉलीवुड सितारे जांच के घेरे में हैं। जिनसे जांच की जा रही है। बता दें महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के संस्थापक सौरभ चंद्राकर हैं। कपिल शर्मा को भी तलब किया गया था क्योंकि उन्होंने ऐप के संस्थापक सौरभ चंद्राकर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

कौन है महादेव बेटिंग ऐप का ओनर

महादेव बेटिंग ऐप एक सट्टेबाजी ऐप है। जिसके जारिए लोग पैसे कमाते हैं। ये ऐप कई वेबसाइट के जरिए ऑपरेट किया जाता है। महादेव बुक की वेबसाइट के जरिए भारत में पोकर, कार्ड गेम्स, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल के मैच पर पैसे लगाए जाते हैं। इस ऐप की शुरुआत साल 2019 में सौरभ चंद्राकर ने की थी। सौरभ छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस फैक्ट्री के नाम से एक छोटी सी जूस की दुकान चलाता था और साथ ही ये बड़ा ऐप भी चलाता था। बता दें सौरभ ने 2023 में दुबई में शानदार तरीके से शादी थी। इस शादी में चार्टर्ड प्लेन से करीब 17 बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। साथ ही सेलेब्स ने मोटी फीस लेकर परफॉर्मेंस दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited