Emraan Hashmi Injured:'गुडाचारी 2' के सेट पर इमरान हाशमी संग हुआ हादसा, गले पर लगा बड़ा कट

Emraan Hashmi Injured: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर सेट पर चोटिल हो गए। एक्टर को गले पर कट लग गया है। एक्टर की चोटिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

emraan

Emraan Hashmi (credit Pic:instagram)

Emraan Hashmi Injured: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडाचारी 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से जुड़े एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म गुडाचारी 2 की शूटिंग के दौरान एक्टर के साथ हादसा हो गया। जिसकी खबर सामने आने के बाद से इमरान हाशमी के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इमरान हाशमी को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई हैं। इस तस्वीर में इमरान हाशमी के गले पर चोट लगी हुई नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से पहले दबंग दरोगा बनकर छाई ये 7 हसीनाएं, हाथ में डंडा लेकर दुश्मनों के छुड़ा दिए थे छक्के

कैसे लगी चोट इमरान हाशमी?

एक्टर इमरान हाशमी के साथ आज फिल्म 'गुडाचारी 2' के सेट पर हादसा हो गया। एक सीन को शूट करने के दौरान एक्टर के गले में चोट लगी। 'गुडाचारी 2' के शूटिंग सेट से लौटने के बाद इमरान हाशमी की ये तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर में इमरान हाशमी के गले में चोट लगी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद इमरान हाशमी के फैंस काफी उदास हो गए हैं।

साउथ की फिल्म में नजर आएंगे इमरान हाशमी?

इमरान हाशमी बॉलीवुड के बाद अब साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। इमरान हाशमी साउथ की सुपरहिट फिल्म 'गुडाचारी' के दूसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं। एक्टर आखिरी बार टाइगर 3 में नजर आए थे। फिल्म में एक्टर ने विलेन का रोल प्ले किया था। टाइगर 3 में इमरान के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited