Exclusive! ब्रेन सर्जरी नहीं इस वजह से अस्पताल में भर्ती हुए साउथ सुपरस्टार अजित कुमार, सामने आई पुख्ता खबर

Ajith Kumar admitted to hospital: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के फैंस अचानक घबरा गए हैं। एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनने के बाद से ही लोगों को उनकी हेल्थ की चिंता होने लगी है। पहले खबर सामने आ रही थी कि अजित कुमार को ब्रेन सर्जनी के चलते भर्ती किया गया है, हालांकि ये सच नहीं है।

Ajith Kumar Admitted To Hospital For Nerve Swelling

Ajith Kumar admitted to hospital: अभिनेता अजित कुमार (Ajith Kumar) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अफवाहें सामने आ रही थीं कि ब्रेन सर्जरी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, ये सच नहीं है। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ब्रेन से एक सिस्ट को हटाने के लिए उनकी सर्जरी हुई थी। अब इसको लेकर अभिनेता के प्रवक्ता ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। जूम से एक स्पेशल इंटरव्यू में बताया कि वह वास्तव में अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन नर्व सूजन के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अजित के ब्रेन सर्जरी की खबरों का खंडन करते हुए, अजित के प्रवक्ता ने खुलासा किया कि अभिनेता नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जब डॉक्टरों को उनकी नस में सूजन के बारे में पता चला, अब इसी का ईलाज करने के लिए उन्हें एडमिट कर लिया गया है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

अजित कुमार अस्पताल में हुए भर्ती

जूम से स्पेशल बातचीत से बात करते हुए, अजित कुमार के प्रवक्ता सुरेश चंद्र ने कहा, 'गुरुवार को, अजित सर को नॉर्मल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके कान को मस्तिष्क से जोड़ने वाले नर्वस सिस्टम में सूजन थी। डॉक्टरों ने अब इसे ठीक कर लिया है।' उन्होंने आगे बताया कि अब अजित सर ठीक है, वह वार्ड से चलकर आईसीयू तक भी खुद से गए थे।' उन्होंने आगे बताया कि अभिनेता को एक या दो दिन में छुट्टी मिल जाएगी और वह ठीक हैं।

End Of Feed