Exclusive: Maharaja के इस सीन को करते-करते रो पड़े थे Vijay Sethupathi, फिल्म को करने में जोड़नी पड़ी इतनी हिम्मत

Vijay Sethupathi Interview: विजय ने कहा जब मैंने कहानी सुनी, तो मैं हिल गया। कोई भी बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है और एक पिता इस तरह के आघात को कैसे झेल सकता है। टाइम्स नाउ के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म के लिए तैयारी की और वह किस सीन को देखकर कांप उठे थे। यहां पढ़ें विजय सेतुपति का पूरा इंटरव्यू

Vijay Sethupathi Interview on Maharaja

Vijay Sethupathi Interview on Maharaja

Vijay Sethupathi Interview: साउथ अभिनेता विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi) की फिल्म महाराजा की चर्चा इन दिनों तेज है। थिएटर में कमाल दिखाने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है। विजय ने इस फिल्म में खूंखार किरदार किया है यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें विजय ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। टाइम्स नाउ के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म के लिए तैयारी की और वह किस सीन को देखकर कांप उठे थे। यहां पढ़ें विजय सेतुपति का पूरा इंटरव्यू
जब मैंने यह फिल्म की, तो हमें इतनी हिट या कलेक्शन की उम्मीद नहीं थी। ठीक है, आप एक सफल फिल्म बनाने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। स्क्रीन पर खुद का सबसे अच्छा हिस्सा आने दें और फिर बाकी जनता आपको जो भी नाम देना चाहें, उस पर छोड़ दें। हमने पूछा महाराजा किरदार बहुत परेशान करने वाला है। यह भूमिका निभाना आपके लिए नर्वस करने वाला रहा होगा?
विजय ने कहा जब मैंने कहानी सुनी, तो मैं हिल गया। कोई भी बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है और एक पिता इस तरह के आघात को कैसे झेल सकता है? लेकिन फिर हम अभिनेताओं को व्यक्तिगत भावनाओं से ऊपर उठना पड़ता है। हम ऐसा करते हैं, हम बस यह समझने की कोशिश करते हैं कि शॉट में क्या भावनाएँ हैं। उसे पर्दे पर उतारने के लिए खुद को निखारना पड़ता है मौन होकर सोचना पड़ता है।
आगे विजय ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक अभिनेता के लिए मौन हमेशा शब्दों से ज़्यादा ज़ोरदार होता है। कम से कम मेरे मामले में तो यही सच है। मुझे हमेशा लगता है कि शब्द भावनाओं को व्यक्त करने के रास्ते में आते हैं। मैं तब सबसे ज़्यादा अभिव्यंजक होता हूँ जब मैं बोल नहीं रहा होता। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म के दौरान जब मैं पुलिसकर्मियों को रेप के बारे में बता रहा था तब मैं कांप उठा था और मेरी आंखों में असल में आंसू थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited