Exclusive: Merry Christmas एक्टर Vijay Sethupathi ने निगेटिव रोल्स से किया किनारा, एक्टर ने बताई वजह

Vijay Sethupathi will not accept negative roles: साउथ कलाकार विजय सेतुपति ने टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए बताया है कि उनके फैंस उन्हें निगेटिव रोल्स में नहीं देखना चाहते हैं, जिस कारण वो अब ऐसे किरदारों से दूरी बनाएंगे। वो केवल वैसे ही किरदार एक्सेप्ट करेंगे, जिनमें उनकी ऑडियंस उन्हें देखना चाहती है।

Vijay Sethupathy

Vijay Sethupathi will not accept negative roles: साउथ कलाकार विजय सेतुपति 16 जनवरी के दिन अपना 46वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें देश और दुनिया से बधाई भरे संदेश मिल रहे हैं। विजय सेतुपति ने अपने शानदार किरदारों के दम पर सिनेमाप्रेमियों के बीच में खास पहचान बनाई है। इन किरदारों में कई सारे किरदार निगेविट भी हैं, जिन्हें दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय सेतुपति अब निगेटिव किरदार प्ले नहीं करना चाहते हैं। टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए विजय सेतुपति ने बताया है कि वो भविष्य में निगेटिव किरदार प्ले करने से बचेंगे क्योंकि उनके फैंस को ये किरदार पसंद नहीं आते हैं।

विजय सेतुपति के अनुसार, 'मैं अब निगेटिव किरदार प्ले नहीं करना चाहता हूं। मैं अपनी डार्क साइड एक्सप्लोर करके थक गया हूं। मुझे लगता था कि ये मेरी ड्यूटी है कि मैं किरदारों को जज न करूं और उन्हें पूरी गंभीरता से निभाऊं लेकिन मुझे लगता है कि मेरे फैंस को ऐसे किरदार अब पसंद नहीं आते हैं। मेरी पहली जिम्मेदारी मेरे फैंस के प्रति है कि वो कैसे किरदारों में मुझे देखना चाहते हैं। मैं अब से वैसे ही किरदार प्ले करूंगा, जैसे किरदारों में वो मुझे देखना चाहते हैं। मैं उनके साथ धोखा नहीं कर सकता हूं।'

मैरी क्रिसमस एक्टर विजय सेतुपति से जब पूछा गया कि क्या वो भविष्य में डायरेक्टर की कुर्सी संभालना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि मेरे अंदर एक डायरेक्टर है लेकिन मैं अभी डायरेक्टर की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता हूं क्योंकि अभी मेरे पास कोई स्टोरी नहीं है। मैं अभी एक्टर के तौर पर काम करके ही खुश हूं।'

End Of Feed