Exclusive: 'हनुमान' की अपार सफलता के बाद अब सीक्वल लेकर आएंगे प्रशांत वर्मा, टाइटल और स्टोरी का किया खुलासा

Prashanth Varma Reveals About Hanuman Sequel: साउथ के मशहूर फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाकर रख दिया। फिल्म ने बजट से दोगुनी-तिगुनी कमाई की। इस अपार सफलता के बाद प्रशांत वर्मा ने मूवी का सीक्वल लाने का फैसला किया है, जिसका खुलासा उन्होंने इंटरव्यू में किया।

प्रशांत वर्मा ने 'हनुमान' के सीक्वल पर कही ये बात

प्रशांत वर्मा ने 'हनुमान' के सीक्वल पर कही ये बात

Prashanth Varma Reveals About Hanuman Sequel: साउथ के मशहूर एक्टर तेजा सज्जा की 'हनुमान' इसी महीने रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाकर रख दिया। तेजा सज्जा की हनुमान ने न केवल महेश बाबू की मूवी को कड़ी टक्कर दी, बल्कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' को भी पानी पिला दिया। 'हनुमान' (Hanuman) की अपार सफलता ने फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा की जिंदगी पर भी असर डाला है। मूवी के सफल होने के बाद प्रशांत वर्मा (Prashanth Varma) ने खुलासा किया कि अब वह इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं। जूम संग बातचीत के दौरान प्रशांत वर्मा ने हनुमान के सीक्वल के बारे में बताया, साथ ही इसके टाइटल का भी खुलासा किया।

यह भी पढ़ें: HanuMan Box Office: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमान ने की धुआंधार कमाई, भारत में पार किया ये आंकड़ा

'हनुमान' (Hanuman) के बारे में बातचीत के दौरान प्रशांत वर्मा (Prashanth Varma) से सवाल किया गया कि क्या इसकी सफलता ने उनके जीवन पर भी असर किया है। इसपर प्रशांत वर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि इसने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अलावा एक फिल्ममेकर और स्टोरीटेलर के तौर पर मुझे जो सराहना और सम्मान मिल रहा है, ये मुझे और भी सादगी पसंद और काम के प्रति सतर्क बनाता है।"

प्रशांत वर्मा (Prashanth Varma) ने बताया कि वे 'हनुमान' (Hanuman) के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "हनुमान' के सीक्वल के लिए हमारे पास पहले से ही प्लान मौजूद थे। हम बाकी सुपरहीरो मूवीज पर भी काम कर रहे हैं। लेकिन हम केवल इतना चाहते थे कि हनुमान अपनी लागत वसूल ले, जिससे बाकी फिल्म्स को बनाने में परेशानी न हो। ये मुझे मेरे माइथोलॉजिकल युनिवर्स को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।" प्रशांत वर्मा ने बताया कि 'हनुमान' का सीक्वल इससे भी ज्यादा ग्रैंड होने वाला है। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "हमने एक स्टोरी तलाश ली है। हमारी टीम ने 'हनुमान' के सीक्वल यानी 'जय हनुमान' पर काम शुरू कर दिया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited