Exclusive: NBK 109 में दुलकर सलमान के होने की खबर निकली झूठी, इस फिल्म से भी कटा पत्ता!

Exclusive: साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान इन दिनों अपनी फिल्म लकी भास्कर की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि एक्टर नंदमुरी बालकृष्णन की फिल्म 'एनबीके 109'और हनुमान फेम तेजा सज्जा की फिल्म में नजर आएंगे। अब इन दिनों फिल्मों में एक्टर नजर नहीं आएंगे। इसके पीछे की वजह जानकर फैंस को झटका लगा सकता है।

Dulquer Salman

Dulquer Salman (credit pic: Instagram)

Exclusive: साउथ के एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। नंदमुरी बालकृष्णन की फिल्म 'एनबीके 109'और हनुमान फेम तेजा सज्जा की फिल्म में भी एक्टर नजर आएंगे। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड थे। एक्टर साउथ के बड़े एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दुलकर इन फिल्मों का हिस्सा नहीं होंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ये खबर अफवाह है। वो इन फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Yodha में सिद्धार्थ मल्होत्रा की परफॉर्मेंस से मंत्र मुग्ध हुईं कियारा आडवाणी, बोलीं- 'हमें तुम पर गर्व है'

इन फिल्मों में नजर नहीं आएंगे दुलकर सलमान

सूत्र का कहना हैं कि न्यूज में इन फिल्मों के साथ दुलकर सलमान का नाम इसलिए जोड़ा जाता है ताकि फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा हाइप मिले। दुलकर एक शानदार एक्टर हैं जिसे पैन इंडिया लेवल पर लोग जानते हैं। वह इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म लकी भास्कर को लेकर चर्चा में है। इस वजह से एक्टर कामल हासन की ठग लाइफ से बाहर हो चुके हैं। एक्टर के पास डेट्स नहीं थी।

इसके अलावा एक्टर नंदमुरी बालकृष्णन की एनबीके 109 में भी नजर नहीं आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन बॉबी कोहली ने किया है। फिल्म में मलयालम एक्टर Shine Tom Chacko भी नजर आएंगे। एक्टर ने दसारा से तेलुगु डेब्यू किया था। दुलकर सलमान की लकी भास्कर का निर्देशन वैंकी अतुलेरी ने किया है। इसके बाद एक्टर सूर्या 43 की शूटिंंग करेंगे। सूर्या 43 का निर्देशन सूधा कंगुरा करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited