Pushpa 2: फहद फासिल पुष्पा-2 में अपने एक्टिंग से नहीं हैं खुश? बोलें-'फिल्म ने मेरे लिए कुछ नहीं किया...'
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। पिछले पार्ट के जैसे इस पार्ट में भी फहद फासिल जिद्दी पुलिस वाले भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन लग रहा है कि एक्टर अपनी एक्टिंग से खुश नहीं हैं।
Pushpa 2
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। सुकुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रूप में कमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले पार्ट के जैसे इस पार्ट में भी फहद फासिल जिद्दी पुलिस वाले भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें अपने रोल को लेकर फहद का कमेंट वायरल हो रहा है।
पुष्पा-2 में फहाद फासिल की एक्टिंग देखने के बाद कई फैंस को लगता है कि एक्टर की क्षमता के साथ न्याय नहीं किया गया है। वही अब एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यूर के दौरान एक्टर ने कहा था-"एक एक्टर के रूप में फिल्म ने मेरे लिए कुछ नहीं किया है। मैं सुकुमार सर से भी यही कहता हूं। मुझे इसे छिपाने की जरूरत नहीं है। मैं बहुत ईमानदार हूं। मैं यहां (मलयालम सिनेमा में) अपना काम कर रहा हूं। पुष्पा 2 रिलीज होने से पहले ही ये वीडियो वायरल हो रहा था जिस कारण पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि पार्ट 2 में फहाद की भूमिका उतनी दमदार नहीं होने वाली है।
फहाद फासिल पार्ट 3 में नहीं आएंगे नजर
अब अफवाहें ये भी है कि फहाद फासिल पुष्पा 3: द रैम्पेज का हिस्सा नहीं होंगे। पुष्पा 2 फिल्म में दिखाया गया है कि धमाकेदार ब्लास्ट होता है। उस ब्लास्ट में उनकी जान जा सकती है। अब पार्ट 3 में विजय देवरकोंडा की एंट्री होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो विलेन का रोल करने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited