नहीं रहीं मशहूर एक्ट्रेस बिंदु घोष, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Bindu Ghosh passed away: मशहूर तमिल एक्ट्रेस और कॉमेडियन बिंदु घोष का निधन हो गया है, उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 76 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। बता दें एक्ट्रेस अपने मौत के आखिरी समय अकेले ही गुजार रही थी। उनके बेटे और पूरे परिवार ने उनसे दूरी बना ली थी।

Famous actress Bindu Ghosh
Bindu Ghosh passed away: मशहूर तमिल एक्ट्रेस और कॉमेडियन बिंदु घोष का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने रविवार यानी 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में 76 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। बिंदु लंबे समय से बीमार चल रही थी। इस दुख भरी खबर सुनकर सिनेमा जगत में मातम पसरा हुआ है। इस खबर को सुनकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।
कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें उनके परिवार वालों ने छोड़ दिया है, जिसमें उनका बेटा भी शामिल है। जिसके बाद से वो अपनी जिंदगी अकेले ही गुजार रही थी। हाल ही में एक्ट्रेस शकीला ने बिंदु घोष से मुलाकात की। जिसके बाद एक्ट्रेस शकीला ने उनकी 80,000 रुपये की वित्तीय सहायता की थी, उन्होंने बताया कि उनके कई रिश्तेदारों ने उनसे दूरी बना ली थी, जिस कारण उन्हें संघर्षों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी जरूरत के समय में उनके बेटे तक ने उनका साथ छोड़ दिया था। बिंदु घोष एक कॉमेडियन और एक्ट्रेस होने के अलावा एक फेमस कोरियोग्राफर भी थीं। बिंदु घोष ने कोझी कूवुथु (1982) से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनके निधन से तमिल फिल्म जगत और उनके फैंस के बीच गहरा शोक है। तमिल सिनेमा जगत के सितारे अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आईं बिंदू घोष
बिंदू घोष रजनीकांत , कमल हासन, शिवाजी गणेशन , विजयकांत और कार्तिक जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की चुकी हैं। फैंस उन्हें उरुवंगल मरालम, कोम्बरी मुक्कन, सोराकोट्टई सिंगाकुट्टी, ओसाई, दहेज कल्याणम, थूंगाथे थंबी थूंगाथे, नीधियिन निझल और नवग्रह नयागी जैसी फिल्मों के लिए जानते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited