नहीं रहें मशहूर मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन, PM मोदी ने भी जताया दुख

MT Vasudevan Died: मशहूर लेखक एमटी वासुदेवन का 25 दिसंबर की रात को निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उनका इलाज कोझिकोड में चल रहा था लेकिन वो 25 दिसंबर को समय से हार गए और उन्होंने अंतिम सांसे लीं।

MT Vasudevan

MT Vasudevan Died: मशहूर लेखक एमटी वासुदेवन का 25 दिसंबर की रात को निधन हो गया है। बता दें वे मशहूर मलयालम उपन्यासकार और फिल्म के लेखक थे। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उनका इलाज कोझिकोड में चल रहा था लेकिन वो 25 दिसंबर को समय से हार गए और उन्होंने अंतिम सांसे लीं।

एमटी वासुदेवन के निधन के बाद केरल सरकार ने दो दिन के शोक की घोषणा की है। पीएम मोदी के साथ-साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए लिखा-'मलयालम सिनेमा और साहित्य के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक एमटी वासुदेवन नायर जी के निधन से दुखी हूं। उनके काम ने कई पीढ़ियों को आकार दिया है और आगे भी कई लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।'

चार बार मिला था बेस्ट लेखक का पुरस्कार

End Of Feed