रेणुकास्वामी मर्डर केस पर अब बनेगी फिल्म, मूवी के नाम के कारण मेकर्स के बीच मची होड़
Renukaswamy murder case: कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीप के रेणुकास्वामी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। ये कांड कुछ महीनों से काफी ज्यादा चर्चा में है। इस हत्याकांड को अब और ज्यादा फेमस करने के लिए मेकर्स इस विषय पर अब फिल्म बनाने का मन बना रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ऐसा नाम क्यों लिया जा रहा है।
Renukaswamy murder case
Renukaswamy murder case: कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीप के रेणुकास्वामी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। ये कांड कुछ महीनों से काफी ज्यादा चर्चा में है। इस हत्याकांड को अब और ज्यादा फेमस करने के लिए मेकर्स इस विषय पर अब फिल्म बनाने का मन बना रहे हैं।
इस फिल्म के टाइटल को रजिस्टर कराने के लिए फिल्ममेकर्स के बीच होड़ मची हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का टाइटल आतुर मेकर्स 'डी-गैंग' और 'कैदी नंबर 6106' फिल्म चैंबर (एसोशिएशन) तक पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें एसोशिएसन की तरफ से मना कर दिया है, क्योंकि मामले में अभी भी जांच पूरी नहीं हुई है।
क्यों रखा जा रहा है फिल्म का ये नाम
बता दें इस फिल्म का नाम 'डी-गैंग' और 'कैदी नंबर 6106' रखे जाने का प्लान हो रहा था। डी-गैंग दर्शन के उपनाम डी-बॉस से लिया गया है। पट्टनगेरे शेड वो जगह है, जहां पर कथित हत्या हुई थी और कैदी नंबर 6106 परप्पना अग्रहारा जेल में दर्शन को सौंपी गई कैदी संख्या है। अब देखना कि मामले में चांज पूरी होने के बाद मेकर्स इसफर फिल्म बनाते हैं कि नहीं।
क्या था मामला
दर्शन, पवित्रा गौड़ा और उनके साथियों को 11 जून को हिरासत में लिया गया था। बता दें रेणुकास्वामी दर्शन के फैन थे, जिन्होंने उनकी प्रेमिका पवित्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। उनका शव 9 जून को बरामद किया गया था। दर्शन थुगुदीपा और उनकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा को रेणुका स्वामी की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था। जानकारी के अनुसार रेणुकास्वामी ने गौड़ा के बारे में अपमानजनक कमेंट किया था, जिससे वह परेशान हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शन ने अपने गुंडों का इस्तेमाल करके पीड़ित को पकड़ा और कई हथियारों की मदद से अपने गैराज में उसकी हत्या कर दी। बाद में पीड़ित का शव एक नाले में फेंका हुआ पाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited