फिल्ममेकर Ram Gopal Varma को 3 महीने की जेल, गैर-जमानती वारंट भी जारी

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा अपनी बेस्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन राम गोपाल वर्मा इस समय मुश्किलों में घिर गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार राम गोपाल वर्मा को​ अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

Ram Gopal Varma

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा पर संकट के बादल छा गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार राम गोपाल वर्मा को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई है। ऐसा खबर है कि कोर्ट में सुनवाई के समय राम गोपाल वर्मा मौजूद नहीं थे। इन दिनों राम गोपाल वर्मा अपनी नई फिल्म 'सिंडिकेट' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।

बता दें फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को मुंबई की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराया है। निर्देशक को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया है, जिस कारण उन्हें तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें यह फैसला पहले 21 जनवरी, 2025 को सुनाया जाना था, लेकिन राम गोपाल वर्मा के कोर्ट में उपस्थित न होने के कारण इसमें देरी हो गई। रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है।

राम गोपाल वर्मा को शिकायतकर्ता को तीन महीने के अंदर 3 लाख 72 हजार 219 रुपए का मुआवजा देने है। अगर निर्देशक ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी सजा तीन महीने से और ज्यादा हो जाएगी। 7 साल पहले यानी 2018 में श्री नाम की एक कंपनी ने महेशचंद्र मिश्रा के जरिए रामगोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में 2022 जून को अदालत ने राम गोपाल वर्मा को 5,000/- रुपए की पीआर और नगद सुरक्षा पर जमानत दी थी। अब देखा होगा कि निर्देशक की गिरफ्तारी होती है कि नहीं।

End Of Feed