आइटम नंबर पर अब अश्लील डांस स्टेप्स नहीं करवा पाएंगे फिल्ममेकर्स, तेलंगाना महिला आयोग ने उठाया बड़ा कदम

हाल ही में तेलंगाना महिला आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना महिला आयोग ने फिल्म निर्माताओं द्वारा एक्ट्रेस को अश्लील डांस करते हुए दिखाने के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। आयोग इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Telangana Women Commission

Telangana Women Commission

फिल्ममेकर्स हर एक फिल्म में एक आइटम नंबर रखने की जरूर कोशिश करते हैं। ये आइटम नंबर फिल्म में चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन आइटम नंबर पर कुछ डांस स्टेप्स इतने खराब रहते हैं, जिनका समाज में काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है। हाल ही में इसे देखते हुए तेलंगाना महिला आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि क्या हैं ये बड़ा कदम।

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना महिला आयोग ने फिल्म निर्माताओं द्वारा एक्ट्रेस को अश्लील डांस करते हुए दिखाने के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। आकाशवाणी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने कहा है कि वे इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। आयोग ने यह भी कहा है कि डांस वीडियो में महिलाओं को संदिग्ध या अश्लील डांस स्टेप्स कराने वाले निर्देशकों, निर्माताओं और कोरियोग्राफरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुछ दिनों पहले रॉबिनहुड का गाना अदि धा सरप्रिसु रिलीज हुआ था। इस गाने में एक्ट्रेस के अश्लील डांस मूव्स को दिखाया गया है। जिसे देखन के बाद नेटिजन्स ने फिल्म मेकर्स को काफी ज्यादा ट्रोल किया था। इन ही सभी चीजों को देखने के बाद तेलंगाना महिला आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। इस गाने से पहले नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज का गाना दबिडी डिबिडी भी रिलीज हुआ था। इस गाने ने भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। लोगों ने इन गाने को देखने के बाद डांस मूव्स की काफी ज्यादा आलोचना की थी। इस गाने में उर्वशी रौतेला खुद से दोगुने उम्र के एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा कमाई की थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited