Kannappa से मोहनलाल की पहली झलक आई सामने, खतरनाक अवतार में दिखे एक्टर

विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर बड़े-बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से मोहनलाल का लुक सामने आया है। जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस लुक में मोहनलाल बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं।

Kannappa

विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में बड़े से बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म से मोहनलाल की पहली झलक सामने आईं है। इस पोस्टर में मोहनलाल का खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है। फैंस एक्टर के लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं।

हाल ही निर्माताओं ने सुपरस्टार मोहनलाल का पहला लुक जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में मोहनलाल एक पॉवरफुल कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। एक्टर को देखने के बाद लोग उनकी तलुना भयंकर आदिवासी अवतार से भी कर रहे हैं। इस फिल्म में मोहनलाल क अलावा प्रभास, प्रभुदेवा और आर सरथ कुमार, अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इस फिल्म में मोहनलाल 'किराता' का रोल निभाने वाले हैं।

भगवान शिव के भक्त की है कहानी

हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-"इंतजार खत्म हुआ। कन्नप्पा में 'किराता' के रूप में लेलेतन, द लीजेंड मोहनलाल का शानदार लुक देखें। उनका समर्पण और प्रतिभा वीरता और जीवन के प्रति समर्पण की इस पवित्र कहानी को रोशन करती है। हरहरमहादेवॐ।" रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की कहानी भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द घूमेगी।

End Of Feed