Kichcha Sudeepa की फिल्म का नया गाना Maximum Mass हुआ रिलीज, आग के बीच एक्शन करते नजर आए एक्टर

Kichcha Sudeepa Birthday: 2 सितंबर को किच्चा सुदीपा के जन्मदिन पर एक्शन थ्रिलर 'मैक्स' का पहला गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ है वैसे ही इस गाने से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। बता दें इस गाने का नाम 'मैक्सिमम मास' है।

Maximum Mass

Kichcha Sudeepa Birthday: पवन कल्याण के साथ-साथ साउथ एक्टर किच्चा सुदीपा भी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर मकेर्स ने उन्हें खास तोहफा दिया है। बता दें आज 2 सितंबर को किच्चा सुदीपा के जन्मदिन पर एक्शन थ्रिलर 'मैक्स' का पहला गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ है वैसे ही इस गाने से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। बता दें इस गाने का नाम 'मैक्सिमम मास' है।

इस गाने को अनूप भंडारी ने लिखे है। वही इस खास गाने को चेतन गंधर्व और एमसी बिज्जू ने गाया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स गणेश महोत्सव के खास दिन जारी करेंगे। इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें है। इस गाने को सारेगामा यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो कुछ ही देर में जोरदार व्यूज ला रहा है। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस वीडियो को शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर इसे 700 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

ये सितारे आएंगे नजर

रिपोर्ट के अुनसार ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हो सकती है। अगर ये फिल्म इस दिन रिलीज हो जाती हैं तो इस फिल्म की टक्कर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से होगी। इस फिल्म में अभिनय चक्रवर्ती, किच्चा सुदीपा, वरलक्ष्मी शरथकुमार, संयुक्ता हॉर्नड, प्रमोद शेट्टी भी नजर आएंगे। जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आने वाले है। इस फिल्म से जान्हवी कपूर साउथ की फिल्मों में एंट्री लेने वाली है। इस फिल्म का काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। अगर इस दिन किच्चा सुदीपा की फिल्म मैक्स रिलीज हो जाती है तो बॉक्स ऑफिस पर जमकर क्लैश होगा। अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती हैं और किस फिल्म की ज्यादा कमाई होती है।

End Of Feed