Game Changer Advance Booking: राम चरण की गेम चेंजर का ठंडा है माहौल, कहीं थिएटर्स से खेल ना खत्म कर दें ऑडियंस!

Game Changer Advance Booking: राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका क्रेज कम होते जा रहा है। ​​प्री-सेल्‍स बुकिंग की हालत देखकर लग रहा है कि राम चरण की फिल्म गेम चेंजर बहुत कम ओपनिंग करने वाली है।

Game Changer

Game Changer Advance Booking: राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका क्रेज कम होते जा रहा है। बता दें इस फिल्म से कियारा आडवाणी साउथ में डेब्यू कर रही है। ये फिल्म 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। आइए जानते हैं कि राम चरण की फिल्म ने आज यानी 08 जनवरी को एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है।

राम चरण की 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की 'फतेह' एक ही दिन रिलीज हो रही है। इन दिनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर होने वाली है। राम चरण की 'गेमचेंजर' के ट्रेलर को अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था, लेकिन फिल्म उतना एडवांस बुकिंग में कमाई नहीं कर पा रही है। फैंस का उत्साह ठंडा होते जा रहा है। प्री-सेल्‍स बुकिंग की हालत देखकर लग रहा है कि राम चरण की ये फिल्म बहुत कम ओपनिंग करने वाली है।

कितनी हुई एडवांस बुकिंग

सैनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, 8 जनवरी की सुबह तक 'गेम चेंजर' की 1.01 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हुई है। जिसमें से 89.22 लाख रुपये की बुकिंग तेलुगू वर्जन में, 3.35 लाख रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग तमिल वर्जन से और 8.29 लाख की बुकिंग हिंदी वर्जन से हुई है। ये आकंड़े देखकर राम चरण के फैंस को बड़ा झटका लगा है।

End Of Feed