Game Changer Forth Song: राम चरण और कियारा आडवाणी ने Dhop में मचाई धूम, दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज

Game Changer Forth Song: गेम चेंजर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को पोंगल के त्यौहार के दिन रिलीज होने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना धोप (Dhop) रिलीज किया है। अब ये गाना जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

Game Changer Forth Song

Game Changer Forth Song

Game Changer Forth Song: गेम चेंजर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस फिल्म को एस शंकर ने निर्देशित किया है। पहले ये फिल्म 2024 के दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 10 जनवरी को पोंगल के त्यौहार के दिन रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स फैंस को बड़ा सरप्राइज दे रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना धोप (Dhop) रिलीज किया है। अब ये गाना जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

इस गाने में राम चरण और कियारा आडवाणी का स्टाइलिश मूव्स देखने को मिल रहा है। इस एक गाने में कियारा अलग-अलग अवतार में नजर आ रही हैं। इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा-"इस गाने से यूट्यूब में धमाका हो जाएगा," दूसरे ने लिखा, "सुपर डांस स्टेप्स, राम चरण एक बेहतरीन डांसर हैं।" तीसरे ने लिखा-गाने में राम चरण के डांस मूव्स वाह। चौथे ने लिखा- "ग्रेस गॉड"। इस शानदार गाने को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "बहुत हाई वोल्टेज मूव्स के साथ आइए सभी गेमचेंजर के ढोप मंत्र पर थिरकते हैं।

]]>

इन वर्जन में भी गाना हुआ रिलीज

इस गाने को तेलुगु वर्जन के अलावा, हिंदी और तमिल वर्जन भी रिलीज किया गया है। इस बीच गाने को जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है और इसे थमन ने कंपोज किया है। धोप से पहले मेकर्स ने नाना हयाराना, रा माचा माचा और जारागांडी नाम से भी तीन गाने रिलीज किए थे, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। गेम चेंजर में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा विनय विद्या रामा भी नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited