Game Changer: जाना हैरान सा गाने की वजह से ट्रोल हुईं कियारा आडवाणी, लोगों ने दिया 'सस्ती दीपिका' का टैग

Kiara trolled for Jaana Hairaan Sa Song: बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बहुत ही जल्द राम चरण (Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) में मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी। बीती रात गेम चेंजर का नया गाना जाना हैरान सा (Jaana Hairaan Sa) रिलीज हुआ, जिसकी वजह से कियारा को ट्रोल किया जा रहा है।

Kiara Advani

Kiara Advani

Kiara trolled for Jaana Hairaan Sa Song: बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को अपनी अपकमिंग मूवी गेम चेंजर (Game Changer) से बहुत सारी उम्मीदें हैं, क्योंकि इसमें वो साउथ के बड़े कलाकार राम चरण के साथ काम कर रही हैं और इसे शंकर जैसे डायरेक्टर बना रहे हैं। कियारा ने जब ये फिल्म साइन की थी, तब वो बहुत जोश में भी थीं लेकिन बीती रात उनका ये जोश ठंडा पड़ गया होगा क्योंकि मेकर्स ने गेम चेंजर का गाना जाना हैरान सा रिलीज किया, जिसको इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जाना हैरान सा गाने में एक जगह कियारा आडवाणी भारतीय पोशाक में नजर आ रही हैं, जिस कारण लोग उन्हें सस्ती दीपिका पादुकोण का टैग दे रहे हैं।

असल में दीपिका पादुकोण ने जब ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा था, तब वो भी इसी तरह से सज-धजकर स्क्रीन पर आई थीं और दर्शकों ने उन्हें हेमा मालिनी के बाद दूसरी ड्रीम गर्ल का खिताब दिया था। कियारा को भी उम्मीद होगी कि जब वो भारतीय पोशाक में सजकर स्क्रीन पर आएंगी तो लोगों का मन मोह लेंगी लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। दीपिका की तरह सजना कियारा के लिए बुरा साबित हो रहा है क्योंकि लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्रोल ने कमेंट में लिखा है, 'शंकर को क्या हो गया है... पहले तो खाना इतना खराब ऊपर से कियारा को सस्ती दीपिका बना दिया। ऐसे कैसे हिट होगी गेम चेंजर...।'

राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी ने पहली बार गेम चेंजर के लिए हाथ मिलाया है। ट्रिपल आर के बाद यह राम चरण की पहली फिल्म है, जिस कारण उन पर काफी दवाब है। गेम चेंजर को लेकर इंटरनेट पर चल रही ट्रोलिंग मेकर्स के लिए सकारात्मक संकेत नहीं हैं। इंटरनेट पर चल रही ट्रोलिंग का गेम चेंजर पर नकारात्मक असर पड़ना पक्का माना जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited