Game Changer: निर्देशक शंकर के साथ काम करने को लेकर राम चरण ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये सपने के सच होने जैसा...'

Game Changer: राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के कारण चर्चा में बने हुए है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान राम चरण ने शंकर को लेकर कुछ बातें कही हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

Game Changer

Game Changer: राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के कारण चर्चा में बने हुए है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। गेम चेंजर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है। इस फिल्म को शंकर ने निर्देशित किया है। ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान राम चरण ने शंकर को लेकर कुछ बातें कही हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

इस फिल्म को सफल बनाने के लिए मेकर्स हस प्रयास कर रहे हैं। टीम इस फिल्म का जोरों से प्रमोशन भी कर रही है।हाल ही में कियारा आडवाणी और राम चरण गेम चेंजर का प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे थे। हाल ही में टीम ने मुंबई में गेम चेंजर का एक इवेंट रखा था। इस दौरान राम चरण ने कहा- "आप जानते हैं कि शंकर सर ने एक बार साउथ में 3 इडियट्स का रीमेक बनाया था। इसका नाम ननबन है। जब उन्होंने तेलुगु में फिल्म रिलीज की तो मैं उस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि था। मैं शंकर सर के साथ बैठा था और सोच रहा था क्या मैं शंकर सर से सीधे तेलुगु फिल्म करने के लिए बोल दू? शंकर सर सिर्फ मेरे साथ नहीं, बल्कि तेलुगु सिनेमा में किसी के साथ भी। चाहे वह मेरे पिता चिरंजीवी के साथ, लेकिन फिल्ममेकर शंकर से बोल की हिम्मत नहीं थी।"

मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था

End Of Feed