Game Changer: राम चरण के फैन ने मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी, कहा- 'गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज करो, नहीं तो आत्महत्या...'
Game Changer: साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ‘आरआईपी लेटर’ वायरल हो रहा है। इस लेटर में एक शख्स ने मेकर्स को धमकी दी है।
Game Changer
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्बी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से कियारा आडवाणी साउथ की फिल्मों में एंट्री करने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ‘आरआईपी लेटर’ वायरल हो रहा है। इस लेटर में एक शख्स ने गेम चेंजर के मेकर्स को आत्महत्या करने की धमकी दी है। आइए जानते हैं कि उस शख्स ने आखिर मेकर्स को क्यों धमकी दी है।
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को शंकर निर्देशित कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। अब रामचरण के फैन ने मकेर्स को बड़ी धमकी दी है। इस वायरल लेटर में शख्स ने मेकर्स को धमकी दी हैं कि अगर नए साल तक गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ, तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
ये पेपर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें फिल्म गेम चेंजर का प्रमोशनल टूर अमेरिका से शुरू हो चुका है। जिस कारण फैंस इस फिल्म के लिए और बेताब हो गए हैं। इस का प्रमोशनल टूर अमेरिका से शुरू होकर भारत में खत्म होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के प्रमोशन के लिए राम चरण सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आने वाले हैं। फैंस इस खास एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
ये सितारे आएंगे नजर
गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और रामचरण के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी भी नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Mirzapur The Film: मिर्जापुर सीरीज की गोलू ने दिया फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट, कहा- 'यह धमाकेदार होने वाली...'
Bigg Boss 18 में आते ही मुनव्वर फारुकी ने उड़ाया रजत दलाल का मजाक, करण वीर मेहरा के तलाक पर भी ली चुटकी
Yash ने फैंस से की जन्मदिन न मनाने की गुजारिश, पिछले साल के हादसे से अब तक नहीं उभरे हैं स्टार
'मुस्कुराने की वजह तुम हो' फेम तनवी मल्हारा ने रचाई शादी, मरून लहंगा पहन बॉयफ्रेंड संग लिये सात फेरे
मिथुन चक्रवर्ती के इश्क में दीवानी थी श्रीदेवी, शादीशुदा मर्द से गुपचुप कर बैठी थी कोर्ट मैरिज!! दोस्त ने खोले राज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited