Game Changer Release Date: राम चरण की फिल्म इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक, खुशी से झूम उठे फैंस
Game Changer Release Date: साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर बज बना हुआ है। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स राम चरण के बर्थडे पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे। आइए जानते हैं कब ये फिल्म रिलीज होने वाली है?
Ram Charan and Kiara Advani (credit pic: Instagram)
Game Changer Release Date: साउथ सुपरस्टार रामचरण (Ram Charan) की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। इस फिल्म में रामचरण के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आने वाली हैं। निर्देशक शंकर की गेम चेंजर के अलावा कमल हासन के साथ इंडियन 2 भी रिलीज होने वाली हैं। इंडियन 2 जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने गेम चेंजर की डेट को लॉक कर दिया है। फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अगले महीने रामचरण के बर्थडे पर कर सकते हैं। उनके बर्थडे पर ये फैंस के लिए तोहफा होगा। इस फिल्म में एक्टर आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। अभी इस फिल्म के एक्शन सीन्स पर काम चल रहा है।
इस दिन रिलीज होगी गेम चेंजर
फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। ये एक बिग बजट प्रोजेक्ट है। रामचरण और कियारा के साथ फिल्म में नवीन चंद्र, अंजिल, एसजे सूर्या, जयाराम समेत कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फैंस फिल्म के ऑफिशियल रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म साल 2025 को क्रिसमस पर रिलीज होगी। गेम चेंजर के अलावा एक्टर RC 16 में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना करेंगे। इस प्रोजेक्ट में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। मेकर्स इस फिल्म को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाने की तैयारी में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited