Game Changer Release Date: कंफर्म हुई Ram Charan-Kiara की फिल्म की रिलीज डेट! बेबी जॉन से होगी टक्कर

Game Changer Release Date: राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवानी की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट सामने आ गई है। बता दें इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की टक्कर 2 फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है।

Game Changer Release Date

Game Changer Release Date

Game Changer Release Date: साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवानी की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट सामने आ गई है। बता दें इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस को रिलीज डेट की खबर सुनकर राहत मिली है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की टक्कर किस फिल्म से होने वाली है और राम चरण की ये फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

गेम चेंजर के मेकर्स कियारा आडवानी और राम चरण को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार रामचरण और एस. शंकर की गेमचेंजर क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इस दिन मुफासा द लायन किंग भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म के तेलगु वर्जन में महेश बाबू की आवाज है और हिंदी में शाहरुख खान की आवाज है।

बेबी जॉन से होगी टक्कर

ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की टक्कर बेबी जॉन से होगी। बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। वही इस फिल्म के निर्माता एटली हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के दिन गेम चेंजर का नया पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्टर में फिल्म के गाने को लेकर अपडेट सामने आया था। राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का दूसरा सिंगल सितंबर में रिलीज किया जाएगा। जो पोस्टर मेकर्स ने शेयर किया था उसमें रामचरण नीले कलर की शर्ट के साथ ग्रे कलर के पैंट में नजर आ रहे थे। एक्टर ने अपने सिर पर लाल कलर का गमछा लगाया हुआ था। जो एक्टर के लुक को एकदम अलग दिखा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited