Game changer Trailer: इस दिन रिलीज होगा Ram Charan-Kiara Advani की फिल्म का ट्रेलर, मेकर्स ने दी गुड न्यूज
Game changer Trailer: शंकर द्वारा निर्देशित राम चरण की 'गेम चेंजर' 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में प्रमोशन के दौरान मेकर्स ने फैंस को गुड न्यूज दी है कि 'गेम चेंजर' का ट्रेलर 01 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाला है।
Game changer Trailer
Game changer Trailer: शंकर द्वारा निर्देशित राम चरण की 'गेम चेंजर' 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। फैंस लगातार इस फिल्म के ट्रेलर की मांग कर रहे थे। अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया है। इस खबर को सनुकर फैंस बहुत खुश हैं। आइए जानते हैं कि कब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है।
बता दें राम चरण की ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में प्रमोशन के दौरान मेकर्स ने फैंस को गुड न्यूज दी है कि 'गेम चेंजर' का ट्रेलर 01 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाला है। नए साल में मेकर्स फैंस को बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं। इस फिल्म को हिट साबित करने के लिए मेकर्स हर कोशिश कर रहे हैं। कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वही राम चरण इस फिल्म में आईएएस अधिकारी का रोल निभाने वाले हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा इस फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, समुथिरकानी, श्रीकांत और प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं।
बिग बॉस में नजर आएगी गेम चेंजर की टीम
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ‘आरआईपी लेटर’ वायरल हो रहा है। इस लेटर में एक शख्स ने गेम चेंजर के मेकर्स को आत्महत्या करने की धमकी दी थी। इस वायरल लेटर में शख्स ने मेकर्स को धमकी दी हैं कि अगर नए साल तक गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ, तो वह आत्महत्या कर लेंगे। बता दें फिल्म गेम चेंजर का प्रमोशनल टूर अमेरिका से शुरू हो चुका है। इस का प्रमोशनल टूर अमेरिका से शुरू होकर भारत में खत्म होगा। वही सलमान खान के शो में भी राम चरण अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
संगीता बिजलानी को नहीं थी छोटे कपड़े पहनने की इजाजत, सलमान खान संग रिश्ते की ये बात आज भी खटकती है
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में जल्द खत्म होगी सवी-रजत की प्रेम कहानी, नए कलाकारों के साथ वापसी करेगा शो
शिखर धवन ने रचा ली हुमा कुरैशी से शादी!! नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में तस्वीरें हो रही वायरल
दिलजीत दोसांझ पर लगा 15 लाख का जुर्माना, चंडीगढ़ में इस नियम को तोड़ गए सिंगर
'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद Kartik Aaryan ने की करोड़ों की इन्वेस्टमेंट, जुहू में खरीदे 2 अपार्टमेंट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited