Game Changer Trailer Reaction: राम चरण का खतरनाक अवतार मार-धाड़ बेशुमार, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'शेर तैयार है'
Game Changer Trailer Reaction:राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर को देखन के बाद फैंस की उम्मीदें और उत्साह भी दोगुना हो गया है। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखन के बाद फैंस क्या रिएक्शन दे रहे हैं।
Game Changer Trailer
Game Changer Trailer Reaction: राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को मास्टर फिल्ममेकर शंकर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखन के बाद फैंस की उम्मीदें और उत्साह भी दोगुना हो गया है। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखन के बाद फैंस क्या रिएक्शन दे रहे हैं।
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और इस ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस ट्रेलर में राम चरण दो रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से कियारा आडवाणी साउथ की फिल्मों में डेब्यू कर रही है। वही इस फिल्म में राम चरण, किराया आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील, नवीन चंद्रा भी नजर आने वाले हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर के चार गानों को 75 करोड़ रुपये के बजट मे शूट किया गया है। वहीं इस फिल्म में एक गाने को 100 रूसी डांसरों के साथ शूट किया गया है।
कब रिलीज होगी फिल्म
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। गेमचेंजर का संगीत एस थमन ने दिया है। इस फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज की ओर से किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Sky Force Poster: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का मोशन पोस्टर जारी, धांसू ट्रेलर कल होगा रिलीज
Game Changer: निर्देशक शंकर के साथ काम करने को लेकर राम चरण ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये सपने के सच होने जैसा...'
Anupamaa से पत्ता कटने की खबर पर रुपाली गांगुली ने लगाया विराम, बोलीं- अंत तक यहां रहूंगी
Yeh Jawaani Hai Deewani: बड़े पर्दे पर दोबारा धमाल कर रहे हैं नैना और बनी, फैंस हुए दीवाने
Bhoot Bangla: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की भूत बंगला की शूटिंग हुई शुरू, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited