Game Changer Trailer Reaction: राम चरण का खतरनाक अवतार मार-धाड़ बेशुमार, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'शेर तैयार है'

Game Changer Trailer Reaction:राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर को देखन के बाद फैंस की उम्मीदें और उत्साह भी दोगुना हो गया है। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखन के बाद फैंस क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

Game Changer Trailer

Game Changer Trailer Reaction: राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को मास्टर फिल्ममेकर शंकर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखन के बाद फैंस की उम्मीदें और उत्साह भी दोगुना हो गया है। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखन के बाद फैंस क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और इस ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस ट्रेलर में राम चरण दो रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से कियारा आडवाणी साउथ की फिल्मों में डेब्यू कर रही है। वही इस फिल्म में राम चरण, किराया आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील, नवीन चंद्रा भी नजर आने वाले हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर के चार गानों को 75 करोड़ रुपये के बजट मे शूट किया गया है। वहीं इस फिल्म में एक गाने को 100 रूसी डांसरों के साथ शूट किया गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं। गेमचेंजर का संगीत एस थमन ने दिया है। इस फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज की ओर से किया जा रहा है।

End Of Feed