Game Changer Twitter Review: बिना सिर-पैर के एक्शन में मत ढूंढना लॉजिक, इंटरनेट पर ठंडा है फैंस का रिस्पॉन्स
Game Changer Twitter Review in Hindi: पैन इंडिया स्टार राम चरण की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ठंडा रिस्पॉन्स ही देखने को मिल रहा था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म करती नजर नहीं आ रही है। यहां मूवी के ट्विटर रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
Ram Charan starrer Game Changer Twitter Review
Game Changer Twitter Review: राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। दोनों की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन-पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। राम चरण और कियारा जैसे बड़े स्टार्स की वजह से फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं। हालांकि मूवी के ट्रेलर और गानों को सोशल मीडिया पर काफी फीका रिस्पॉन्स मिला था। इसी वजह से मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स भी काफी निराशाजनक लग रही हैं। यहां अब सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं फैंस के रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- तलाक के बाद क्या कर रही हैं फरहान अख्तर की पहली बीवी अधुना भवानी? 'डॉन' डायरेक्टर ने 16 साल बाद छोड़ा था हाथ
Game Changer Fans Reaction: फैंस को कैसी लगी मूवी?
यह फिल्म एक राजनीतिक थ्रिलर है जिसमें राम को पिता और बेटे के डबल रोल में दिखाया गया है। उनकी स्टार पावर और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर एस शंकर ने फिल्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है। फैंस को गेम चेंजर से उम्मीदें बहुत अधिक हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी ठंडा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जिसमें राम चरण की स्क्रीन प्रेजेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है।
हालांकि फैंस, मूवी में दिखाए गए कुछ ओवर द टॉप एक्शन सीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें इनमें कोई भी लॉजिक नजर नहीं आ रहा है। एक यूजर ने इस बारे में बात करते हुए लिखा, 'बिना किसी लॉजिक का एक्शन है, चला लो जब तक चले।' मूवी को सोशल मीडिया पर कई पॉजिटिव रिव्यू भी देखने को मिल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited