विजय सेतुपति की 'महाराजा' से भी खतरनाक फिल्म 'विदुथलाई 2' के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?
विजय सेतुपति की विदुथलाई पार्ट 2 एक तमिल पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो 2024 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे थे। अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

Viduthalai 2
विजय सेतुपति (vijay sethupathi) की फिल्म 'महाराजा' के सभी दीवाने हैं। इस फिल्म ने धमाल कर दिया था। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था। महाराजा की कहानी के साथ-साथ एक्टर की एक्टिंग भी काफी ज्यादा शानदार थी। अब एक्ट्रर की फिल्म विदुथलाई 2 जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कब और कहां ये फिल्म स्ट्रीम होने वाली है।
'विदुथलाई पार्ट 2' का डायरेक्शन वेत्रिमारन ने किया है। बता दें ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।'विदुथलाई पार्ट 2' एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म को IMDb पर 8.0 रेटिंग मिली है। अब आप समझ ही सकते हैं कि ये फिल्म कितनी ज्यादा जबरदस्त होगी। 'विदुथलाई' का पहला पार्ट मार्च, 2023 में रिलीज हुआ था। इस पार्ट को लोगों ने पसंद किया था। वहीं 'विदुथलाई पार्ट 2' के साथ पहले पार्ट को भी ZEE5 पर 28 मार्च से हिंदी में स्ट्रीम किया जाएगा। अब इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और 28 मार्च का इंतजार कर रहे हैं।
ये सितारे फिल्म में आए नजर
विदुथलाई पार्ट 2 की कहानी पेरुमल "वाथियार" के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पुलिस पकड़ लेती है और दूसरे शिविर में ले जाती है। इस दौरान वाथियार अपने पुराने दिनों को याद करता है, यह बताते हुए कि कैसे एक अनजाने में हुई हत्या ने उसे कम्युनिस्ट आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था। इस फिल्म में विजय सेतुपति ने सूरी का रोल किया था। वहीं मंजू वारियर, गौतम वासुदेव मेनन और भवानी श्रे जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

The Raja Saab: प्रभास की 'द राजा साब' से लीक हुआ जबरदस्त डांस सीक्वेंस, झुंड के बीच नाचते दिखे एक्टर

YRKKH Spoiler 24 March: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेंगे चारु-अभीर, बीच पार्टी में रुही होगी बेहोश

Sikandar: 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका संग काम करने पर KRK ने Salman Khan को लगाई लताड़, बोले 'लोगों को दादा-पोती का रोमांस..'

MC Stan कर रहे हैं इन्फ्लुएंसर्स के साथ फ्लर्ट, इंस्टाग्राम पर भेज रहे हैं ऐसे-ऐसे मैसैज वायरल हुई चैट

प्रतीक बब्बर ने हटाया पिता राज बब्बर का सरनेम, ससुर को लेकर प्रिया बनर्जी ने दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited