Happy Birthday Sukumar: आर्या से लेकर पुष्पा तक, डायरेक्टर सुकुमार की एक से बढ़कर एक हैं यह मस्ट वॉच फिल्में!

Happy Birthday Sukumar: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के डायरेक्टर, सुकुमार आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुकुमार के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी की अब तक की बेस्ट फिल्म और सीरीज पर एक नजर डालते हैं। जो आपको बेहद पसंद आ सकती हैं।

Happy Birthday Sukumar

Happy Birthday Sukumar: सुकुमार एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिनकी सोच सिनेमा के लिए काफी अलग और विजनरी है। उनकी फिल्मों में हमेशा अलग-अलग तरह की कहानियां होती हैं, जिन्हें वो अपनी बेहतरीन डायरेक्शन के साथ बड़े स्क्रीन पर एक शानदार अनुभव बना देते हैं। उनकी खास सोच उनकी फिल्मों में साफ दिखती है, जो न सिर्फ दर्शकों को थिएटर तक खींच लाती हैं, बल्कि फिल्म बनाने के नए बेंचमार्क भी सेट करती हैं। सुकुमार का लिखने का तरीका बहुत अलग और बेहतरीन है, जो उन्हें आज के बेहतरीन लेखकों में शुमार करता है। ऐसे में उनके जन्मदिन पर, आइए जानते हैं उनकी कुछ फिल्में, जो देखना हर फिल्म प्रेमी के लिए जरूरी हैं।

पुष्पा 1 और 2

"पुष्पा: द राइज" और "पुष्पा 2: द रूल" के साथ सुकुमार ने एक ऐसी पैन-इंडिया फिल्म बनाई, जो इतिहास में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई। पुष्पराज के आइकॉनिक किरदार से लेकर उसके ट्रेंडसेटिंग डायलॉग्स और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहाद फासिल की शानदार कास्टिंग तक, निर्देशक ने एक ऐतिहासिक माइलस्टोन कायम किया है। फिल्म ने न सिर्फ दिलों को जीता है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़े हैं। खास बात ये है कि "पुष्पा 2: द रूल" ने सिर्फ हिंदी मार्केट में ₹800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जबकि रिलीज के महज 32 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹1,800 करोड़ को पार कर गया, जो एक शानदार उपलब्धि है।

आर्या 1 और 2

अपनी डेब्यू फिल्म "आरिया" से, सुकुमार ने एक दिलचस्प लव ट्राएंगल को पेश किया। फिल्म में, अल्लू अर्जुन ने आर्या का किरदार निभाया, जो एक जोशीला युवक है, जो गीता (अनुराधा मेहता) से प्यार करता है और उसे कॉलेज के एक गुंडे, अजय (शिवा बालाजी) से बचाने की कोशिश करता है। सुकुमार ने बाद में "आरिया 2" के साथ इस फ्रेंचाइज़ी का सीक्वल पेश किया। "आरिया" फ्रेंचाइज़ी को अल्लू अर्जुन के सबसे बेहतरीन कामों में से एक माना जाता है, और इसने उनकी एक्टिंग करियर में एक बड़ा ब्रेकथ्रू भी दिया। साथ ही, इसने सुकुमार को तेलुगु सिनेमा में एक टैलेंटेड डायरेक्टर के तौर पर पहचान दिलाई।

End Of Feed