Indian 2: कमल हासन की फिल्म में 'Heeramandi' की इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री !! दमदार होगा किरदार

Manisha Koirala's Entry in Indian 2: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' काफी समय से अटकी हुई है। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक फिल्म में मनीषा कोइराला का धांसू कैमियो नजर आ सकता है। उन्होंने निर्देशक शंकर से मुलाकात की है।

Kamal Haasan

Kamal Haasan

Manisha Koirala's Entry in Indian 2: बॉलीवुड के बाद अब दर्शकों साउथ इंडस्ट्री में बन रही फिल्मों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' का टीजर जारी किया, जिसने फैन्स के बीच धूम मचा दी है। दूसरी ओर कमल हासन (Kamal Haasan) की अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' (Indian 2) भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। निर्माताओं को लग रहा है कि 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में सफल रहेगी। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कमल हासन की 'इंडियन 2' में अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री होती नजर आ रही है।

मनीषा कोइराला ने 'इंडियन' में कमल हासन के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। मनीषा कोइराला ने हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर शंकर से मुलाकात की है। मनीषा कोइराला एक हफ्ते पहले मुंबई में निर्देशक शंकर से मिली थीं। मनीषा कोइराला ने मुंबई में निर्देशक शानदार से मुलाकात के बाद अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीर भी साझा की।

मनीषा कोइराला की डायरेक्टर शंकर के साथ फोटो सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्ट्रेस का 'इंडियन 2' में एक कैमियो होगा। उन्होंने प्रीक्वल में मुख्य भूमिका निभाई थी। फैन्स एक बार फिर मनीषा कोइराला और कमल हासन को एक साथ बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। मेकर्स को लगता है कि फिल्म में मनीषा कोइराला का होना फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। बता दें फिल्म को रिलीज होने केवल दो महीने रह गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited