Hanu Raghavapudi के नए प्रोजेक्ट में Prabhas संग दिखेंगी बॉलीवुड की ये हसीनाएं, जानिए नाम

Prabhas Will Romancing These 2 Actresses: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर से अब जो खबरें सामने आई हैं उनके मुताबिक सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की नई फिल्म हनु राघवपुड़ी (Hanu Raghavapudi) के साथ होगी। इस फिल्म में प्रभास दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं।

Prabhas

Prabhas Will Romancing These 2 Actresses: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स को लेकर प्रभास सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि प्रभास ने साउथ के जाने-माने डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी (Hanu Raghavapudi) के साथ एक धांसू फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। यह एक एक्शन-पैक्ड लव स्टोरी होगी, जिसमें प्रभास को एकदम अलग किरदार में देखा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें प्रभास को हनु का आईडिया काफी पसंद आया है और उन्होंने तुरंत इस फिल्म में काम करने के लिए हां कर दी है।

प्रभास की यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया गया है। हनु इस फिल्म की जून में शूटिंग शुरू करने को तौयार हैं। हनु इस प्रोजेक्ट के लिए प्रभास के साथ उनकी डेट्स को लेकर बात कर रहे हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार मेकर्स इस फिल्म में दो हीरोइनों को लेने की प्लानिंग में हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, कॉलीवुड से नयनतारा और मलयालम सिनेमा से पार्वती थिरुवोट्टू में से दो एक्ट्रेस को लेने की प्लानिंग में हैं। हनु कथित तौर पर भूमिकाओं के लिए इन चार अदाकाराओं में से दो को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास के पास इस समय नाग आश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' भी है। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण को लीड रोल में देखा जाएगा। फिल्म में दिशा पाटनी, कमल हासन और अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास प्रशांत नील की 'सलार 2' भी है, जिसकी शूटिंग इसी साल होनी है।

End Of Feed