सलमान खान-रजनीकांत की 650 करोड़ी A6 के ठंडे बस्ते में जाने की वजह आई सामने, एटली का टूट सकता है सपना
कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि डायरेक्टर एटली (Atlee) ने सलमान खान (Salman Khan) और रजनीकांत (Rajnikanth) को लेकर एक फिल्म बनाने का प्लान बनाया है, जिसका बजट 650 करोड़ होगा। सभी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे क्योंकि सलमान-रजनीकांत भारत के सबसे बड़े मास एंटरटेनर हैं लेकिन खबरें हैं कि एटली की A6 ठंडे बस्ते में चली गई है।

Salman Khan Rajinikanth Atlee Movie A6
बॉलीवुड कलाकार सलमान खान (Salman Khan) कुछ वक्त पहले तक जवान डायरेक्टर एटली (Atlee) के साथ एक बिग बजट एक्शन ड्रामा के लिए हाथ मिलाने को तैयार थे, जिसको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। इस खबर के अनुसार डायरेक्टर एटली की फिल्म A6 ठंडे बस्ते में चली गई है। असल में एटली इस मूवी के लिए रजनीकांत को साइन करना चाहते थे, जिनके लिए उन्होंने सलमान खान के पिता का रोल दिया था। रजनीकांत एटली की इस मूवी के लिए वक्त देने में असमर्थ हैं, जिस कारण ये ठंडे बस्ते में जा रही है और दर्शकों का सलमान-रजनीकांत (Rajnikanth) को एक साथ देखने का सपना टूट रहा है।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी है, 'सलमान खान की A6 हमेशा से ही टू हीरो फिल्म थी, जिसके लिए एटली साउथ और नॉर्थ के दो बड़े नामों के लिए साइन करना चाहते थे। इस फिल्म का बजट 650 करोड़ रहने वाला था। सलमान खान ने इस फिल्म के लिए हरी झंडी दिखा दी थी और एटली-सन पिक्चर्स को पूरा भरोसा था कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए कमल हासन और रजनीकांत में से किसी एक के लिए साइन कर लेंगे। मेकर्स ने इन दोनों कलाकारों से 6 महीनों तक बात की लेकिन किसी को भी मनाने में नाकामयाब रहे।'
सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'जहां कमल हासन इस विचार को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे कि वो फिल्म में सलमान खान के पिता का रोल निभाएं तो वहीं रजनीकांत कुली और जेलर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। रजनीकांत जेलर 2 के बाद एक और फिल्म साइन करने वाले हैं, जिस कारण उनका कैलेंडर 2026 तक के लिए ब्लॉक है। एटली और सन पिक्चर्स ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बाकी कलाकारों के नामों पर भी विचार किया लेकिन रजनीकांत-कमल हासन से बेहतर ऑप्शन उन्हें नजर नहीं आया। वो इन दोनों कलाकारों को अच्छी कमाई के लिए फिल्म में लाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका।'
सलमान खान की इस फिल्म के लिए मेकर्स हॉलीवुड कलाकारों के नामों पर भी विचार कर रहे हैं। सूत्र के अनुसार, 'एटली ने सिल्वेस्टर स्टेलोन को पैरेलल लीड के लिए साइन करने का भी मन बनाया लेकिन उनके साथ भी बात नहीं बन पायी है। इन दिनों एटली हॉलीवुड और भारतीय कलाकारों में नए ऑप्शन्स तलाश रहे हैं, जिस कारण A6 को शुरू होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार, दर्ज हुआ रेप का केस

Barkha Bisht को पति इंद्रनील सेनगुप्ता ने दिया था धोखा, 15 साल की शादी टूटने पर एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

सिकंदर रिलीज होते ही रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग लंच डेट पर निकलीं रश्मिका मंदाना, वीडियो देख फैंस ने बोला-'शादी कर लो...'

Sikandar: ऑडियंस ना होने के कारण Salman Khan स्टारर के शोज हुए कैंसिल, मेकर्स को होगा तगड़ा नुकसान?

महेश बाबू की बेटी सितारा 12 साल की उम्र में करेगी साउथ फिल्मों में डेब्यू!! नम्रता शिरोडकर ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited