जेलर 2 का इस दिन होगा प्रोमो लॉन्च इवेंट? सोशल मीडिया पर बड़ा हिंट आया सामने
Jailer 2: रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित जेलर 2 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर बड़ा हिंट वायरल हो रहा है।आइए जानते हैं कि क्या बड़ा अपडेट सामने आया है।
Jailer 2
Jailer 2: रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित जेलर 2 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर बड़ा हिंट वायरल हो रहा है। इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगी। आइए जानते हैं कि क्या बड़ा अपडेट सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार अनिरुद्ध रविचंदर और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार दोनों लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में अनिरुद्ध रविचंदर ने दो प्लेन टिकट की तस्वीर शेयर की। जिसमें एक टिकट में उनका नाम और दूसरे पर नेल्सन का नाम नजर आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स प्रोमो वीडियो के साथ 14 जनवरी, 2025 को शाम 6 बजे कुछ आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार सीक्वल का प्रोमो चेन्नई, तिरुनवेली, कोयंबटूर, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़ और मुंबई जैसे शहरों सहित भारत भर के कई सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
पार्ट 1 हुई थी हिट
जेलर पार्ट 1 2023 में रिलीज हुआ था। इसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने निर्देशित किया था। जेलर 2023 की हिट फिल्मों में से एक थी। ये फिल्म एक सेवानिवृत्त जेल वार्डन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे के लापता होने पर दुखी है, जिसे मृत मान लिया गया था और बदला लेने के मिशन पर निकल पड़ता है। जेलर में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मिरना मेनन और योगी बाबू नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
'रामायण' और 'लव एंड वॉर' खत्म करते ही इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे Ranbir Kapoor, 'एनिमल पार्क' हुई रेस से बाहर
Anushka Sharma के गुस्सैल बर्ताव को देख चढ़ा लोगों का पारा, बोले- 'पता नहीं किसी बात का घमंड है...'
Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' से बाहर नहीं हुईं Triptii Dimri, अनुराग बसु ने इन अफवाहों पर लगाया पूर्णविराम
Mirchi Recharge Mornings: सुबह को शानदार बना देगा 'मिर्ची रिचार्ज मॉर्निंग्स' शो, ब्रह्माकुमारी बहन श्रेया रहेगी होस्ट
कन्नड़ एक्टर ऋषि और स्वाति के घर गूंजी किलकारी, तीन सालों बाद किया पहले बच्चे का स्वागत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited