Janhvi Kapoor ने क्यों किया बॉलीवुड से साउथ का रुख? वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' में तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है। हाल ही में एक्ट्रेस 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जान्हवी कपूर की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले और इसने पहले दिन कमाई भी अच्छी की।
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' में तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म से पहली बार एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जान्हवी कपूर की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले और इसने पहले दिन कमाई भी अच्छी की। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ राजकुमार राव नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साउथ रुख पर कुछ खुलासा किया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
जान्हवी कपूर ने कहा है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से उन्हें अपनी दिवंगत सुपरस्टार मां श्रीदेवी के करीब होने का एहसास होता है। जान्हवी तेलुगु स्टार राम चरण के साथ उनकी फिल्म में भी नजर आएंगी।
मां के करीब महसूस कराता है
जान्हवी कपूर ने कहा कि "किसी तरह उस माहौल में रहना और भाषा सुनना और बोलना मुझे अपनी मां के करीब महसूस कराता है। यह बिल्कुल सही समय लगा। मैं इसके प्रति आकर्षित महसूस कर रही थी। मां का एनटीआर सर और राम चरण सर के परिवारों के साथ बहुत पुराना इतिहास है। इन अभिनेताओं के साथ काम करना सम्मान की बात है।
श्रीदेवी पहली बार तमिल फिल्म में आईं थी नजर
श्रीदेवी का 2018 में दुबई में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत एम.ए. थिरुमुगम की तमिल फ़िल्म "थुनाइवन" (1969) में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। तमिल में पारंगत होने के बावजूद उनकी मातृभाषा तेलुगु थी। जान्हवी को 'धड़क', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' और 'मिली' जैसी हिंदी फिल्मों में मशहूर काम करने के लिए जाना जाता है। अब फैंस जान्वही को साउथ की फिल्मों में देखना का इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited