Ramayana: जाह्नवी कपूर को मेकर्स ने नहीं दिया कोई ऑफर, साई पल्लवी ही बनेंगी रणबीर कपूर की सीता

Janhvi is not approached for Sita: अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का नाम मंगलवार की सुबह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की रामायण (Ramayana) से जुड़ा लेकिन बता दें कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म रामायण से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि साउथ अदाकारा साई पल्लवी (Sai Pallavi) ही फिल्म रामायण में सीता का किरदार प्ले करेंगी।

Janhvi not, Sai Pallavi is Sita

Janhvi is not approached for Sita: फिल्म रामायण का इंतजार कर रहे दर्शकों को शॉक तब लगा जब अदाकारा जाह्नवी कपूर का नाम इस मेगा प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि साउथ अदाकारा साई पल्लवी फिल्म रामायण में सीता का किरदार लगाएंगी, लेकिन मंगरवार की सुबह ऐसा सुनने में आया कि फिल्म रामायण (Ramayana) के मेकर्स ने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को सीता के रोल में साइन करने का मन बनाया है और साई पल्लवी का पत्ता कट गया है। हालांकि बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक सूत्र ने इस खबर का खंडन किया है और साफ कर दिया है कि अदाकारा साई पल्लवी ही रामायण में सीता का किरदार प्ले करेंगी।

संबंधित खबरें

पोर्टल से बात करते हुए एक सूत्र ने जानकारी दी है कि, 'जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म रामायण में राम का किरदार प्ले करेंगे, वहीं साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के रोल में दिखेंगी। मेकर्स ने सनी देओल के लिए हनुमान के रोल के लिए साइन किया है और यश रावण का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है और ये मूवी अप्रैल के महीने में फ्लोर पर आ जाएगी।'

संबंधित खबरें

जब सूत्र ने जाह्नवी कपूर के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा, ''जी नहीं, ये पूरी तरह से गलत खबर है। कुछ लोग कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर को रामायण के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। मेकर्स ने आलिया भट्ट और साई पल्लवी में से साई पल्लवी को चुना है। वो ही रामायण में सीता का किरदार प्ले करेंगी।"

संबंधित खबरें
End Of Feed